रायगढ़

पत्रकार रंजीत मौत मामले में परिवार वालों ने लगाया लापरवाही का आरोप
18-Apr-2021 5:17 PM
पत्रकार रंजीत मौत मामले में परिवार वालों ने लगाया लापरवाही का आरोप

मौत के बाद अंगूठी व 10 हजार नगद गायब होनें की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 अपै्रल।
रायगढ़ जिले के सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय पत्रकार रंजीत ठाकुर की मौत के बाद उनके परिवार वालों ने सारंगढ़ थाने में एक लिखित शिकायत देते हुए रंजीत की मौत को स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही बताते हुए उसकी सोने की अंगूठी एवं जेब में रखे 10 हजार रूपए नगद के अलावा अन्य सामान गायब करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार रंजीत ठाकुर कोरोना से पीडि़त होनें के बाद 8 दिन पहले सारंगढ़ से रायगढ़ मेडिकल कालेज में भर्ती हुए थे और दो दिन पहले ही उन्होंने रायगढ़ प्रेस क्लब के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष नरेश शर्मा को व्हाट्सअप के जरिए इलाज में गंभीर लापरवाही की जानकारी देते हुए सहयोग मांगा था इतना ही नही उन्होंने मेडिकल कालेज में मिलने वाले घटिया खाने के पैकेट की फोटो खींचकर बताया था कि कलेक्टर के आदेश के बाद भी घटिया खाना सप्लाई हो रहा है और उनके भर्ती होनें के बाद न तो आक्सीजन सिलेंडर लगाया गया है और न ही प्लस मीटर दवाई तो दूर की बात है। व्हाट्सअप में हुई यह बातचीत एक ठोस सबूत है चूंकि नरेश शर्मा से बातचीत के कुछ घंटो के बाद रंजीत ने आखरी सांस ली थी।

अब परिवार वालों ने इस मौत को स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के साथ-साथ व्हाट्सअप चैट व फोन कॉल का डिटेल देते हुए सारंगढ़ थाने में लिखित शिकायत दी है। जिसमें यह दर्शाया गया है कि रंजित को अगर समय पर इलाज मिलता तो आज वे उनके बीच होते, लेकिन लापरवाही ने उनकी जान ले ली। 

इस संबंध में दोषियों पर कार्रवाई की मांग उनके जीजा जर्नादन सिंह राजपूत ने की है। साथ ही साथ उन्होंने रंजीत के पिता और पत्रकार नरेश शर्मा द्वारा व्हाट्सअप में की गई बातचीत को बतौर सबूत दिया है। बहरहाल देखना यह है कि परिवार वालों के शिकायत के बाद पुलिस इसे जांच में लेती है या नही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news