रायगढ़

कलेक्टर की पहल पर पहुंची नौ मशीनें
20-Apr-2021 7:31 PM
कलेक्टर की पहल पर पहुंची नौ मशीनें

वेंटीलेटर के समान मरीजों में ऑक्सीजन आपूर्ति का करती है काम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 20 अपै्रल।
कोरोना मरीजों के उपचार के लिए अस्पतालों में काफी तेजी से संसाधनों की व्यवस्था का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर  भीम सिंह की पहल से आज 200 बिस्तर मेडिकल कॉलेज कोविड अस्पताल में नौ ठपच्।च मशीन पहुंची हैं। यह एक ऐसी मशीन है जिसका उपयोग वेंटिलेटर के समान ही उन मरीजों के लिए किया जाता है जिनके फेफड़े पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नही खींच पा रहे हैं। इन मशीनों के आने से कोरोना के गंभीर मरीजों के उपचार से जुड़ी सुविधाओं को और मजबूती मिलेगी।

कैसे करती है मशीन काम  
इस मशीन का इस्तेमाल फेफड़ों से संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए, सांस लेने में दिक्कत महसूस करने पर किया जाता है। यह मशीन फेफड़ों के उस हिस्से तक ऑक्सीजन पहुंचाती है जहां ऑक्सीजन पहुंचने में रुकावट होती है। ये जहां ऑक्सीजन नहीं पहुंच रही वहां दो तरह के ऑक्सीजन प्रेशर फेफड़ों तक पहुंचाती है। फेफड़े के सामान्य हिस्से में प्रेशर को कंट्रोल भी करती है। कोरोना के समय में इस मशीन का इस्तेमाल उन मरीजों के लिए किया जा रहा है, जिनके फेफड़े ऑक्सीजन खींचने में पूरी तरह से सक्षम नहीं होते। साथ ही उनके लिए भी जिनका  ैचव2ध् ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल कम हो जाता है। मशीन मरीज के सांस लेने के रिदम को मैनेज करती है। जिससे मरीज को जरूरी मात्रा में ऑक्सीजन मिलता रहता है। 

इस ठपच्।च् मशीन से कोरोना के काफी मरीज ठीक हुए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news