रायगढ़

पोते की सजगता से दादा-दादी ने कोरोना से जीती जंग
03-May-2021 5:06 PM
पोते की सजगता से दादा-दादी ने कोरोना से जीती जंग

टेस्ट कराकर सही समय पर इलाज और आज हो चुके हैं स्वस्थ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 3 मई। 
कोरोना संक्रमण के उपचार में समय से इलाज लेना काफी महत्वपूर्ण है। इसको लेकर शासन-प्रशासन द्वारा लगातार एडवाइजरी जारी कर कोरोना लक्षणों के प्रति सतर्क रहने और किसी भी प्रकार के लक्षण दिखने पर तत्काल टेस्ट करवा कर इलाज लेने की सलाह लगातार दी जा रही है। इन सलाहों को गंभीरता से लेते हुए एक पोते ने दादा-दादी को कोरोना के लक्षण दिखने पर न सिर्फ तत्काल टेस्ट करवाया, बल्कि समय से  इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया। जिसका परिणाम ये रहा कि वे सफल उपचार के बाद बिल्कुल स्वस्थ हो चुके हैं।

धरमजयगढ़ विकासखंड के छाल पुरूंगा निवासी 70 वर्षीय  सोनू नाथ पटेल को बीते 9 अप्रैल को खांसी आयी एवं गला सूखने लगा एवं उनकी पत्नी कौशिल्या पटेल को सर्दी, खासी हुई एवं खानें में कुछ भी स्वाद नहीं आया तो सोनू नाथ पटेल के पोते 21 वर्षीय नंदकुमार पटेल ने जागरूकता दिखाई और बिना देरी किये दादा-दादी का 10 अप्रैल को कोरोना टेस्ट करवाया तब पता चला कि दोनों पॉजिटिव है। 

11 अप्रैल को उन्हें रायगढ़ के मेडिकल कालेज लाया गया और डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज शुरू कर दिया गया। सोनू नाथ पटेल शुगर बीमारी से भी ग्रसित है। शुरू दिन तो उनका ऑक्सीजन लेवल भी कम रहा। जिससे उन्हें ऑक्सीजन थेरेपी भी देनी पड़ी। डॉक्टरों के बेहतर इलाज से उनका ऑक्सीजन लेवल दो दिन में रिकवर हो गया। वहीं उनकी पत्नी कौशिल्या पटेल के लक्षण सामान्य थे। दोनों की स्थिति में सुधार देखकर डॉक्टरों ने उन्हें पांच दिनों बाद होम आईसोलेशन की सलाह देते हुये अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया। आज उन्होंने होम आईसोलेशन की अवधि भी पूरी कर ली है और वे दोनों पूरी तरह से स्वस्थ है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news