रायगढ़

टूटे बिजली तार की चपेट में नौ मवेशियों की मौत
13-May-2021 5:43 PM
टूटे बिजली तार की चपेट में नौ मवेशियों की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 मई।
ग्राम बालमगोड़ा में नाला के किनारे महुआपेड़ के पास करंट प्रवाहित बिजली का तार टूट कर जमीन पर गिरने एवं उसमें ग्राम के 9 मवेशी संपर्क में आने से उनकी मौत हो गई। बुधवार की सुबह गांव के लोगों ने एक साथ नौ मवेशियों को जमीन पर मृत पड़े हुए। बिजली करंट से मृत हुए मवेशियों में 3 बछिया 5 गाय एवं एक बैल शामिल हैं। 

ग्राम के युवा दुर्गेश साहू ने बताया कि बालमगोड़ा नाला के पास उक्त घटना घटित हुई। ग्राम पंचायत के माध्यम से बिजली विभाग को इसकी सूचना दी गई एवं विभागीय कर्मचारी आकर उक्त स्थल का मौका निरीक्षण भी किए हैं तथा पंचनामा बनाकर रिपोर्ट ले गए हैं। जिन किसानों के मवेशी बिजली करंट की तार में चपेट में आने से मरे हैं उसमें कृपाराम साव, पंचराम सिदार, हजारू सिदार मंगल सिदार, मनबोध सिदार, देवलाल यादव एवं बाबूलाल यादव के मवेशी शामिल हैं। ग्रामीणों ने मृत मवेशियों के मालिकों को मुआवजा प्रदान किए जाने की मांग शासन से की है। ग्राम में एक साथ इतने मवेशियों के मौत से दहशत का माहौल पैदा हो गया और लोग इस बात के लिए शुक्र मना रहे थे कि उक्त बिजली तार की चपेट में कोई आदमी नहीं आया और किसी प्रकार लोगों के जान माल की क्षति नहीं हुई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news