कवर्धा

युवा नेता अंशु ने ली कांग्रेस की सदस्यता
28-May-2021 10:05 PM
 युवा नेता अंशु ने ली कांग्रेस की सदस्यता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

ओडग़ी, 28 मई। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौतम कुशवाहा की उपस्थिति में ओडग़ी के युवा नेता अंशु पाण्डेय ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। ज्ञात हो कि अंशु पाण्डेय के द्वारा ओडग़ी मुख्यालय की राजनीति में आंदोलनकारी के रूप में पहचाने जाते हैं। पूर्व में भी अंशु पाण्डेय के द्वारा जनहित के कई बड़े मांगों को लेकर सडक़ की लड़ाई लड़ी थी। श्री पाण्डेय के साथ युवाओं की अच्छी खासी टीम है।

इस मौके पर गौतम कुशवाहा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है, जहां युवाओं को मान सम्मान मिलता है, बस युवाओं को मार्गदर्शन करने की जरूरत रहती है। सही मार्गदर्शन मिलने पर युवा आगे बढ़ते हैं एवं पार्टी हित में काम करते हुए पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हैं।

इस मौके पर अंशु पांडे ने बताया, मैं पूर्व में भी पार्टी में काम किया हूं, मुझे मान सम्मान मिला था, परंतु कुछ कारणवश सक्रिय राजनीति से दूर हो गया था। युवाओं के साथ मीटिंग करने के बाद यह निर्णय लिया कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है, जो युवाओं को आगे बढ़ाने का काम करता है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में लगातार जनहित के कार्य हो रहे हैं। गरीबों में खुशी की लहर है उनके कामों को गांव-गांव में प्रचार करने की जरूरत है।

इस मौके पर उपस्थित ब्लॉक महामंत्री दानी पाण्डेय, नरेंद्र सिंह आर्मो महामंत्री, विवेक गुर्जर सचिव, पिंटू गुर्जर, एनएसयूआई अध्यक्ष, निरंतर राजवाड़े संयुक्त महामंत्री, शशांक प्रताप सिंह  संयुक्त महामंत्री, सुदामा यादव संयुक्त महामंत्री, जय सिंह संयुक्त महामंत्री एवं काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

लॉकडाउन खत्म होने के बाद

युवा लेंगे कांग्रेस में प्रवेश

अंशु पाण्डेय ने बताया कि लॉकडाउन होने के कारण ज्यादा संख्या में युवा कांग्रेस में प्रवेश नहीं कर पाए हैं, परंतु जैसे ही लॉकडाउन खत्म होगा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपस्थिति में भारी संख्या में युवा कांग्रेस का सदस्यता ग्रहण करेंगे, अभी लॉकडाउन का पालन करते हुए आयोजन नहीं की गई है।

विनोद तिवारी से प्रेरणा लेकर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता विनोद तिवारी का छत्तीसगढ़ के युवाओं से सीधा संपर्क है, उसी का नतीजा है कि छत्तीसगढ़ के युवा लगातार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के योजनाओं को गांव-गांव में जाकर प्रचार करने के पश्चात उनकी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। श्री तिवारी के प्रेरणा से ही अंशु पांडे के द्वारा कांग्रेस पार्टी में प्रवेश हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news