कवर्धा

लटकते तार से पैरा भरी ट्रॉली में आग, बस्ती के बीच में शार्ट सर्किट से हादसा
29-May-2021 7:32 PM
लटकते तार से पैरा भरी ट्रॉली में आग, बस्ती के बीच में शार्ट सर्किट से हादसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 29 मई।
आज सुबह विकासखंड के बोड़ला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बैजलपुर में लटके बिजली के तार के चलते ट्रैक्टर में रखे पैरा जलने की घटना घटी। 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आज सुबह 10 से 11 के बीच बैजलपुर के साहू पारा में में आनंद यादव ट्रैक्टर से पैरा लोड करके ले जा रहा था। उसी दौरान सडक़ से गुजरते हुए बिजली के खंभे के लटके तार  पैरा में लग जाने से शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिससे ट्रैक्टर ट्राली में भरा पूरा पैरा जलकर खाक हो गया। बस्ती के लोगों के द्वारा सूझबूझ दिखाते हुए  उनके साहस व अथक प्रयास से ट्रैक्टर के आग पर काबू पाया गया। लोगों ने ट्रॉली को बस्ती से दूर खींचकर सडक़ किनारे पलटाकर आग पर काबू पाया। पैरा तो जल गया, लेकिन ट्रैक्टर और ट्रॉली को बचा लिया गया। 

बैजलपुर के युवा मानसिंह भारत व बुजुर्गसोनसिंह मेरावी ने बताया कि कुछ साल पहले ऐसे लटके तारों से तेंदूपत्ता से भरी गाड़ी जली थी, लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते लटकते तारों को आज तक नहीं हटाया गया है और आज भी दुर्घटना इन्हीं लटकते तारों के वजह से घट रही है। बीच बस्ती में ट्रैक्टर में शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से लोग घबरा गए थे यदि लोगों ने सूझबूझ और साहस का परिचय नहीं दिया होता तो आग बस्ती में भी पहुंच सकती थी लोगों ने बिजली विभाग से शीघ्र ही लटके हुए तारों को दुरुस्त करने की मांग की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news