कवर्धा

बोड़ला में बाजार खोलने की तैयारी
13-Jun-2021 7:17 PM
बोड़ला में बाजार  खोलने की तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 13 जून।
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच लॉकडाउन में छूट के चलते पहले बैंक, सरकारी दफ्तर खुले।  कोरोना के स्पष्ट गाइडलाइन के बाद भी धीरे-धीरे योजनाबद्ध तरीके से स्थानीय प्रशासन और व्यापारी अब बाजार खोलने की तैयारी लगे  हैं।

गौरतलब है कि नगर पंचायत में बुधवार व रविवार को साप्ताहिक बाजार भरा जाता है। पिछले रविवार से बाजार में दुकानों की संख्या तेजी से बढऩे लगी थी। बुधवार के दिन तो पूरा मिनी बाजार लगा हुआ था। बाजार में सभी प्रकार की दुकान खुली थी। उसके बाद भी नगर पंचायत प्रशासन द्वारा व्यापारियों को समझाईश नहीं दी गई और कार्यवाही नहीं की गई। खरीदार और दुकानदार बिना मास्क के बाजार में खुलेआम घूमते दिखे।  समय की मांग है कि शासन-प्रशासन द्वारा गाइडलाइन के कड़ाई से पालन के लिए पुन: नगर पंचायत राजस्व पुलिस की टीम को मैदान पर उतारे नहीं तो हमें पुन: कोरोना की जद में जाने से कोई नहीं बचा पाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news