कवर्धा

चिल्फी क्षेत्र में घूम-घूमकर चोरी करने वाला पकड़ाया 21 कुकर व टुल्लू, मोटर पम्प जब्त
22-Jun-2021 6:54 PM
 चिल्फी क्षेत्र में घूम-घूमकर  चोरी करने वाला पकड़ाया 21 कुकर व टुल्लू, मोटर पम्प जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 बोड़ला, 22 जून।
चिल्पी थाना क्षेत्र के महिला बाल विकास के कार्यालय में रखे आंगनबडिय़ों में बांटने रखे प्रेशरकुकर के चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें चिल्पी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार  किया है। पुलिस के अनुसार थाना चिल्फी में रिपोर्ट प्राप्त हुई कि 15-16 के दरमियान महिला बाल विकास कार्यालय के शासकीय गोदाम से आंगनबाड़ी केंद्रों में रखे सरकारी सप्लाई की 25 कुकर कोई चोर दरवाजा तोडक़र चुरा कर ले गया है। 

सम्पूर्ण घटना क्रम से पुलिस अधीक्षक कबीरधाम शलभ सिन्हा को अवगत कराने पर अपराधियों की पतासाजी हेतु विस्तृत दिशा निर्देश दिया गया। चिल्फी थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में कई टीम विभिन्न स्थानों पर रवाना हुई। घटना स्थल का पुन: बारीकी से सर्च करने पर एक लोहे का कटा पाइप रॉड नुमा, जिसमें चुना लगा था, जब्त किया गया। जो दरवाजा तोडऩे में उपयोग किया गया था। जांच टीम के द्वारा चिल्फी आस पास क्षेा के सम्पूर्ण घरों की निगरानी की गई कि किसके घर में कुछ समय पूर्व चुना की पुताई हुई है। टीम के द्वारा प्रयास व मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बेंदा गांव का गोतुल धु्रवे गांव बेंदा घटना समय को गोदाम के आस पास घूमते मिला है  व उसके मुहल्ले गांव में कुछ समय पूर्व चूने की पुताई भी हुई है। 

टीम के द्वारा तत्काल संदेही गोतुल धु्रवे के गांव में दबिश दी गई। पुलिस को देखकर गोतुल भागने लगा । जिसे घेराबन्दी करके अभिरक्षा में थाना लेकर सख्ती से पूछताछ किया गया। जिस पर चोरी करना स्वीकार किया व सामान को अपने घर के अंदर छुपा कर रखना बताया। चोरी किये गए 21 कुकर को संदेही के निशानदेही पर जब्त किया गया । जिसकी कीमत 23100/- रुपये बाद में पुन: पूछताछ करने पर एक  अन्य जगह से मोटर पम्प चोरी करना स्वीकार किया। जिसकी कीमती 6 हजार रुपये कुल रकम 29100/- रुपये आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। 

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी, सहायक उपनिरीक्षण गोविंद चंद्रवंशी, आरक्षक पंकज यादव, आशु तिवारी, अभिषेक शर्मा, हृदयेश सिंह,  दिलीप जायसवाल, गोपाल धुर्वे, तरुण पटेल, संजय  यादव, जितेंद्र  चंद्रवंशी के कुशल नेतृत्व में थाना चिल्फी टीम की सराहनीय योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news