सुकमा

नक्सलक्षेत्र के गांव-गांव जाकर वैक्सीन लगाने दीपिका ग्रामीणों को कर रहीं जागरूक
06-Jul-2021 9:02 PM
नक्सलक्षेत्र के गांव-गांव जाकर वैक्सीन लगाने दीपिका ग्रामीणों को कर रहीं जागरूक

छिंदगढ़, 5 जुलाई। इन दिनों सम्पूर्ण सुकमा जिले में कोरोना के रोकथाम हेतु शासकीय अमलों के द्वारा उससे बचाव के सम्बंध में ग्रामीणों को बताया जा रहा है व वैक्सिनेशन हेतु टीम बनाकर घर घर भ्रमण कर प्रयास किया जा रहा है परंतु अंदरूनी क्षेत्रों में कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर अफवाहों के फैलने के कारण लोग वैक्सीनेशन कराने में रुचि नहीं ले रहे है। इसकी जानकारी भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता दीपिका शोरी को उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा बताया गया. जिस पर दीपिका ने धुर नक्सलप्रभावित क्षेत्र मुंडूम, पेंडलनार, मुठेली आदि गाँव में जाकर ग्रामीणों से मुलाकात की व उन्हें मास्क व सेनेटाइजर वितरण करते हुए कोरोना महामारी के गंभीर परिणाम बताते हुए वैक्सीनेशन हेतु जागरूक किया ।

युवाओं में नपुंसकता का फैला दुष्प्रचार

दीपिका ने बताया कि अंदरूनी क्षेत्रों में युवाओं के बीच वैक्सिनेशन के पश्चात नपुंसक होने  व महिलाओं में बांझ होने का दुष्प्रचार हो गया है, जिसकी वजह से ग्रामीण इसमें रुचि नहीं ले रहे हैं जिसका परिणाम इन वैक्सीनेशन सेंटरों में देखने को मिला। नक्सल प्रभावित ग्राम मुठेली का एक 22 वर्षीय युवक जो रायपुर रविशंकर विश्व विद्यालय में अध्ययनरत है वह भी वैक्सीन हेतु तैयार नहीं था जिसे मंैने बहुत समझाया जिसके पश्चात उसने स्वयं व अपने गाँव वालों को भी वैक्सीन लगाने हेतु सहयोग करने में अपनी सहमति दी।

बाहरी लोगों को देखकर दरवाजा बंद कर रही हंै महिलाएं

दीपिका ने बताया कि ग्रामीणों में वैक्सिनेशन को लेकर दुष्प्रचार इस कदर हावी है कि बाहरी व्यक्तियों को देखकर महिलाएं घरों का दरवाजा भी बंद कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जब हम नक्सल प्रभावित गाँव मुंडूम पहुंचे तो यह माहौल देखने को मिला। महिलाओं ने मुझे स्वास्थ्य विभाग का समझकर दरवाजा बंद कर लिया, पर जब कुछ युवाओं ने उन्हें हमारे बारे में बताया तब वो घरों से निकली, जिसके पश्चात मैंने मॉस्क व सेनेटाइजर देते हुए उन्हें वैक्सिनेशन के महत्व को बताया।

रोकेल के आसपास जनसंख्या कम करने का दुष्प्रचार

रोकेल के वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर पता चला कि वहां पर लोगों में इस बात का दुष्प्रचार किया गया है कि सरकार जनसंख्या कम करने हेतु यह वैक्सीन लगवा रही है जिसके बाद वहाँ के ग्रामीणों को भी इस दुष्प्रचार से दूर रहकर वैक्सीन के महत्त्व को बताकर वैक्सीनेशन हेतु जागरूक किया।

इसके साथ ही रानीबहाल, पूजारीपाल, गंजेनार, गुडरा क्षेत्र का भी दौरा कर वैक्सीनेशन टीम से मुलाकात की व आ रही समस्याओं की जानकारी ली. साथ ही कहा कि शासन को बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन हेतु जन जागरूकता लाने की आवश्यकता है, जिससे इस अभियान में पूर्ण सफलता प्राप्त हो।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news