रायगढ़

जेजे कैफे में फिर छापा, बड़ी मात्रा में हुक्का और सिगरेट व तंबाकू बरामद
18-Jul-2021 8:02 PM
जेजे कैफे में फिर छापा, बड़ी मात्रा में हुक्का और सिगरेट व तंबाकू बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 जुलाई।
रायगढ़ शहर कोतरा रोड़ में संचालित जेजे हुक्काबार में कल देर शाम पुलिस ने फिर से छापामार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में फास्ट फुड के साथ हुक्का, सिगरेट व तंबाकू जब्त किया। 

इस हुक्काबार में बीते साल भर के भीतर पुलिस की यह सातवीं कार्रवाई थी बावजूद इसके इस हुक्काबार में अवैध तरीके से हुक्काबार का संचालन  जारी था।   
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम  थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर को कोतरारोड़ स्थित जेजे कैफे में ग्राहकों को फास्ट फूड के साथ तंबाकू उत्पाद युक्त हुक्का पिलाए जाने की सूचना मिली जिस पर थाना प्रभारी के हमराह महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर, आरक्षक विनोद शर्मा, अभय नारायण यादव द्वारा मौके पर जाकर छापामार कार्रवाई की। 

कैफे के बाहर से ही तंबाकू की गंध आ रही थी कुछ ग्राहक हुक्का का सेवन करते मिले। 
संचालक को थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर द्वारा कड़ी फटकार लगाते हुए स्टॉफ को कैफे से संचालक तथा कैफे से हुक्का पोट तथा  हुक्का का फ्लेवर की जप्ती कर साथ थाने लाने को कहा गया। कोतवाली स्टाफ द्वारा संचालक नवीन फरमानिया  उम्र 21 वर्ष निवासी दशरथ पान ठेला कोतरारोड़ थाना कोतवाली को थाना लेकर आए। जिसके विरुद्ध थाना कोतवाली में कई धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। कोतवाली पुलिस द्वारा इसके पूर्व भी जेजे कैफे पर हुक्का पिलाए जाने की सूचना पर कार्रवाई की जा चुकी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news