कवर्धा

साधक परिवार व योग वेदांत समिति ने आदिवासी परिवार को बांटे छाते व अन्य सामान
18-Jul-2021 8:05 PM
साधक परिवार व योग वेदांत समिति ने आदिवासी परिवार को बांटे छाते व अन्य सामान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 18 जुलाई।
विकासखंड के वनांचल के ग्राम पंचायत चोररभट्ट के बैगा आदिवासियों में  गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कवर्धा व रायपुर के साधक परिवार ने छाता और जीवनोपयोगी सामग्रियों का वितरण किया। ग्राम पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में चोरभट्टी की सरपंच रेखा लाला बंजारे के द्वारा सामग्री वितरण का कार्य कराया गया। 

रायपुर एवं कवर्धा साधक परिवार के संग संयुक्त तत्वाधान में चोर भट्टी पंचायत के आसपास के गांव के लगभग 110 परिवारों को गर्मी व बरसात से बचाव हेतु छतरी गुड मुरमुरा साहित्य संगीत कीर्तन की सीडी का वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गुरु वंदना से की गई। साधिका अर्चना सिन्हा नेआदिवासियों को भगवन्नाम कीर्तन की महिमा बताकर कीर्तन व देवमानव हास्य करवाया गया, जिसमें वे बहुत आनंदित हुए। उन्होंने कोरोना से बचाव हेतु उपयोगी व्यायाम तथा युक्तियां बताई। इसके बाद आदिवासियों को छाता, गुड़, मुरमुरा सत्साहित्य एवं प्रसाद वितरित किया गया। प्रसाद पाकर गरीब, आदिवासियों के चेहरे खिल उठे तथा सभी ने तहे दिल से पूज्य गुरुदेव बापू के प्रति आभार व्यक्त किया।

पिछले कई वर्षों से रायपुर और कवर्धा के आसपास के साधकों के सहयोग से सुदूर वन अंचल के अभावग्रस्त आदिवासी भाई बहनों तक उपयोगी सामग्री पहुंचाने का दैवीय कार्य किया जाता रहा है ।

कार्यक्रम में श्री संत श्री बापू साधक परिवार के प्रेम गोविंदानी, गणेश धु्रव, गौरव ठाकुर, सूर्यकांत वर्मा, गौरव साहू,  अर्चना सिन्हा, कुमारी नेहा साहू, योग वेदांत सेवा समिति बोड़ला (कवर्धा) के कपूरचंद ठाकरे, बी.आर.साहू, गणेश साहू, श्तोपेश्वर सहित बड़ी संख्या में बाल संस्कार के सेवाधारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news