सुकमा

सीआरपीएफ के जवानों ने मरीज को किया रक्तदान
21-Jul-2021 8:52 PM
 सीआरपीएफ के जवानों ने मरीज को किया रक्तदान

छिंदगढ़, 21 जुलाई। ग्राम टोंगरास, सुकमा की रहने वाली श्रीमती आमटे (32 वर्ष) जो टीबी की बीमारी से ग्रसित होने के कारण पिछले आठ दिनों से जिला अस्पताल सुकमा में भर्ती है, जिसे खून की कमी के कारण सीआरपीएफ  02 वीं बटालियन  के जवान सुदर्शन ने 17 जुलाई को  रक्तदान किया था, परन्तु टी. बी. की गंभीर बीमारी के चलते उसे पुन: रक्त की आवश्यकता पडऩे के कारण 20 जुलाई को अस्पताल प्रबंधन के द्वारा इसकी सूचना पुन: 02 वीं बटालियन , के.रि.पु.बल के कमाण्डेन्ट को दी स्थिति की गंभीरता को देखते हुये जवान रवि पाल ने स्वेच्छा से रक्तदान कर उक्त ग्रामीण महिला मदद कर मानवता का परिचय दिया। ज्ञात हो कि  इस तरह से पहले भी कई बार आकस्मिक स्थिति के दौरान 02 वाहिनी , के.रि. पु.बल के जवानों के द्वारा रक्तदान कर स्थानीय नागरिकों की जान बचाकर मानवता का परिचय दिया जाता रहा है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news