बीजापुर

शालेय शिक्षक संघ ने वर्चुअल धरना-प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
29-Jul-2021 8:35 PM
 शालेय शिक्षक संघ ने वर्चुअल धरना-प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 29 जुलाई। छग शालेय शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान पर गुरुवार को प्रदेश के समस्त जिलों में वर्चुअल धरना प्रदर्शन कर विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।

बीजापुर जिले में जिलाध्यक्ष प्रहलाद जैन एवं जिला सचिव कैलाश रामटेके के नेतृत्व में संघ ने एसडीएम देवेश ध्रुव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राज्य सरकार से माँग की गई है कि प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता, पदोन्नति, समयमान वेतन प्रदाय किया जाये, सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर किया जाये, शिक्षक पंचायत नगरीय निकायों में लंबित अनुकंपा नियुक्ति दी जाये, लंबित मँहगाई, भत्ता, संविलियन वेटेज, पुराना पेंशन, स्वैच्छिक स्थानांतरण, संविलियन के पूर्व लंबित एरियर्स राशि आदि मांगें हैं।

संगठन के जिला सचिव कैलाश रामटेके ने बताया कि जिले के सैकड़ों शिक्षकों ने वर्चुवल धरना प्रर्दशन कर अपनी माँगो से शासन-प्रशासन को अवगत कराया है।

जिलाध्यक्ष प्रहलाद जैन ने प्रेस वार्ता में बताया कि दिवंगत पंचायत शिक्षकों के परिवार के सदस्य दर -दर भटक रहे हैं बारिश मे भी रायपुर मे धरना दे रहे हैं। हालांकि संगठन वार्ता की पहल का स्वागत करेगा,  किंतु त्वरित व समाधानकारक पहल के अभाव में संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। संगठन को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि सरकार समस्त विषयों पर अविलंब व समाधानमूलक निर्णय लेगी। इस दौरान ब्लाक पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी चारों विकासखण्ड से शामिल हुये।  ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रुप से शिव कुमार पूनेम, रामदास मण्डावी, कृष्णा गोंदी, महादेव चापा, वसीम खान, नंद कुमार मारकोण्डा, संजय चिंतुर,कैलाश जंगम, देवीसिंह कश्यप,मधु मोरला, अरुण सिंह शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news