ताजा खबर

यूक्रेन के मिसाइल हमले में कई लोगों की मौत के बाद रूस बोला- 'बदला लेंगे'
24-Jun-2024 9:50 AM
यूक्रेन के मिसाइल हमले में कई लोगों की मौत के बाद रूस बोला- 'बदला लेंगे'

रूस के क़ब्ज़े वाले क्राइमिया में यूक्रेन के हमले में पांच लोगों की मौत और 120 लोगों के घायल होने के बाद रूस ने कहा है कि वह बदला लेगा.

क्राइमिया में रूस स्थापित स्थानीय प्रशासन का कहना है कि मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं.

अधिकारियों के मुताबिक़ अमेरिका निर्मित लंबी दूरी की एटीएसीएमएस मिसाइलों के टुकड़े सेवास्तोपोल बंदरगाह के उत्तर में स्थित एक बीच पर गिरे जिसकी वजह से लोग हताहत हुए.

रूसी टीवी पर प्रसारित रिपोर्टों में बीच पर लोग भागते हुए दिख रहे हैं. कई घायलों को उठाकर ले जाया जा रहा है.

इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. रूस के रक्षा मंत्रलाय का कहना है कि इस हमले के लिए अमेरिका ज़िम्मेदार है क्योंकि अमेरिका ने ही यूक्रेन को लंबी दूरी की मिसाइलें दी हैं.

रूस का कहना है कि चार मिसाइलों को हवा में मार गिराया गया था लेकिन पांचवीं में धमाका हुआ जिसकी वजह से लोग हताहत हुए. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news