ताजा खबर

सीवीआरयू ने 6 उद्योगों के साथ एमओयू किए- उच्च शिक्षा से जुड़ी व्यावसायिक शिक्षा
04-Aug-2024 12:28 PM
सीवीआरयू ने 6 उद्योगों के साथ एमओयू किए- उच्च शिक्षा से जुड़ी व्यावसायिक शिक्षा

बिलासपुर, 4 अगस्त। डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप उच्च शिक्षा को व्यावसायिक शिक्षा से जोडऩे के लिए तेजी से काम शुरू किया है। इस दिशा में विश्वविद्यालय ने रायपुर, बिलासपुर, और कोरबा के 6 उद्योगों और संस्थाओं के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इन संस्थानों में विश्वविद्यालय के विद्यार्थी व्यावसायिक शिक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव गौरव शुक्ला ने जानकारी दी कि इस सत्र से विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को पूर्ण रूप से लागू कर दिया गया है। अब एडमिशन, पढ़ाई, परीक्षा, परिणाम, और अन्य सभी गैर-शैक्षणिक गतिविधियां इसी नीति के अनुरूप होंगी। इस नीति के तहत विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा से जोडऩे और उन्हें बाजार की जरूरत के अनुसार प्रशिक्षण देने का कार्य प्रारंभ किया गया है।

इसके लिए विश्वविद्यालय ने प्रदेश भर के विभिन्न उद्योगों और संस्थानों के साथ एमओयू करना प्रारंभ किया है। छत्तीसगढ़ के छह महत्वपूर्ण उद्योगों और संस्थाओं के साथ एमओयू हस्ताक्षरित किया गया है, जिसमें जिफसा बिलकिस एजुकेशन सोसाइटी कोरबा, पिनेकल डिजाइन एरीना बिलासपुर, मैरियड मिनरल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रायपुर, वी. वाय. इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस रायपुर, बाबा प्रोग्रामर बिलासपुर, और रेजिलियंससॉफ्ट बिलासपुर शामिल हैं।

गौरव शुक्ला ने बताया कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी व्यावसायिक शिक्षा हेतु इन संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इसमें मुख्य रूप से आईटी एप्लीकेशन डेवलपर, प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी, रिटेल मैनेजमेंट, कंस्ट्रक्शन, होटल मैनेजमेंट, ब्यूटी एंड वैलनेस, ऑटोमोबाइल सर्विसिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, बैंकिंग, फाइनेंस और इंश्योरेंस, फायर और सेफ्टी, मल्टीमीडिया और एनिमेशन, फैशन डिजाइनिंग, बिजनेस अकाउंटिंग, और टैक्सेशन जैसी विधाएं शामिल हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डायरेक्टर स्किल डेवलपमेंट राशिद खान और वोकेशनल एजुकेशन के एचओडी डॉ. हर्ष पांडे भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत सभी छात्रों को उच्च शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक शिक्षा प्रदान किए जाने का प्रावधान है। व्यावसायिक प्रकार की शिक्षा छात्रों को स्नातक होने पर काम के लिए तैयार करना के लिए डिजाइन की गई है। यह व्यावहारिक शिक्षा प्रदान करती है, जिससे छात्र विशिष्ट उद्योग कौशल विकसित कर सीधे अपने रोजगार में जा सकते हैं।

बी. वॉक (बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स) एक अंडरग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जो व्यावसायिक या स्किल बेस्ड ट्रेनिंग पर केंद्रित है। यह कोर्स छात्रों को विशेष कौशल और ज्ञान प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो किसी विशेष उद्योग या व्यवसाय के लिए प्रासंगिक होता है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news