ताजा खबर

जिला शिक्षा अधिकारी पर छापेमारी में, 1.6 लाख नगद मिले, 10 करोड़ की संपत्ति का खुलासा
04-Aug-2024 1:55 PM
जिला शिक्षा अधिकारी पर छापेमारी में, 1.6 लाख नगद मिले, 10 करोड़ की संपत्ति का खुलासा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 4 अगस्त।
ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) ने जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) टीआर साहू के विभिन्न ठिकानों पर शनिवार को छापेमारी की। छापेमारी बिलासपुर स्थित सरकारी आवास, कवर्धा स्थित मकान और रायपुर में की गई। इस दौरान डीईओ साहू के पास 10 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति का पता चला है।

ईओडब्ल्यू की टीम ने बिलासपुर के नूतन कॉलोनी स्थित सरकारी आवास में 1.6 लाख रुपए नकद बरामद किए। वहीं, कवर्धा की पॉश कॉलोनी में मकान, पत्नी के नाम पर फार्म हाउस और रायपुर में कीमती जमीन की जानकारी सामने आई है। ईओडब्ल्यू अधिकारियों ने बताया कि साहू ने 4 करोड़ रुपए की फर्नीचर खरीदी, 86 लाख रुपए में प्रश्न पत्र छपाई, और शिक्षकों के अटैचमेंट, अनुकंपा नियुक्ति, जीपीएफ, मातृत्व अवकाश आदि में लेनदेन कर अनुपातहीन संपत्ति अर्जित की है।

डीईओ साहू की पत्नी कवर्धा में व्याख्याता हैं और एक बेटा सिविल इंजीनियर है। अधिकांश संपत्तियां उनकी पत्नी के नाम पर हैं। कवर्धा के मकान में 20 हजार नकद, सोने-चांदी के जेवर, बैंक पासबुक, एफडी और एलआईसी में बड़े निवेश का पता चला है। ईओडब्ल्यू ने बैंक पासबुक जब्त कर खातों से लेनदेन पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।

ईओडब्ल्यू अब डीईओ साहू और उनकी पत्नी की आय और खर्च का हिसाब निकालेगी। इसके बाद यह जांच की जाएगी कि उन्होंने अपनी आय से कितनी अधिक संपत्ति जुटाई है। डीईओ साहू के पास दो कारें हैं, जिनके माइलोमीटर चेक किए गए हैं और डीजल-पेट्रोल का हिसाब भी निकाला जाएगा।

ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति की पुष्टि के बाद डीईओ साहू की गिरफ्तारी हो सकती है। रायपुर में साहू ने पत्नी के नाम से एक बड़ा प्लॉट खरीदा है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि संपत्ति की पूरी जांच के बाद आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी। साहू ने इस कार्रवाई को विभागीय षडय़ंत्र बताया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news