ताजा खबर
मुंबई, 4 अगस्त। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला ने रविवार को कहा कि 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी हिस्सा लेंगे।
चेन्निथला ने बताया कि महाविकास आघाडी (एमवीए) के सहयोगी शरद पवार और उद्धव ठाकरे को भी आमंत्रित किया गया है।
राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को मुंबई में हुआ था।
चेन्निथला ने मुंबई में राज्य नेतृत्व के साथ बैठक की और कहा कि महाराष्ट्र के लोग बदलाव चाहते हैं और लोकसभा के नतीजों ने यह स्पष्ट कर दिया है।
उन्होंने कहा, "एमवीए को लोगों का समर्थन प्राप्त है। हम राज्य में बदलाव लाने के लिए एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे।"
चेन्निथला ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, "आज की बैठक में सीट बंटवारे पर कोई बात नहीं हुई। हम एमवीए गठबंधन के रूप में चुनाव लड़ेंगे और बदलाव लाएंगे।"
इस बार कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (राकांपा-एसपी) वाली एमवीए ने राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 30 पर जीत हासिल की। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 2019 में 23 सीटें मिली थीं जो इस बार घटकर नौ हो गईं।
कांग्रेस की मुंबई इकाई की प्रमुख वर्षा गायकवाड़ ने बताया कि चेन्निथला ने राज्य के पार्टी नेताओं से मुलाकात की और आगामी विधानसभा चुनावों में रणनीति तथा मुद्दों पर चर्चा की।
गायकवाड़ ने संवाददाताओं को बताया कि चेन्निथला ने सात अगस्त को होने वाली विपक्षी महा विकास अघाडी की बैठक से पहले कांग्रेस की राज्य इकाई के साथ विचार-विमर्श किया।
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ठाकरे और राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार बुधवार को एमवीए बैठक में शामिल हो सकते हैं।
मुंबई की उत्तर मध्य सीट से कांग्रेस सांसद गायकवाड़ ने कहा कि उन्होंने सीट बंटवारे के संबंध में मुंबई में विपक्षी गठबंधन के दृष्टिकोण पर ठाकरे के साथ चर्चा की है।
उन्होंने कहा, "बातचीत जारी है। हम गठबंधन में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।"
गायकवाड़ के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट, कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले और वरिष्ठ नेता नितिन राउत, सतेज पाटिल और नसीम खान ने चेन्निथला के साथ विचार-विमर्श में भाग लिया। (भाषा)