ताजा खबर
रायपुर, 3 अगस्त। जनसमस्या निवारण पखवाड़े के नवें दिन रायपुर के 4 वार्डो में शिविर लगाए गए । इनमें प्राप्त 1209 में से 940 आवेदन मौके पर ही त्वरित निराकृत किए गए । उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री अरुण साव, नगरीय प्रशासन संचालक कुंदन कुमार भी पहुंचे। उप मुख्यमंत्री ने डॉक्टर खूबचंद बघेल वार्ड में पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे की सहमति से 1 करोड़ रूपये के विकास करवाने अनुदान देने की घोषणा की। नागरिकों को हरेली तिहार की गेड़ी चढ़कर बधाई दी।हरिशंकरी पौधा रोपित किया। नगर निगम रायपुर के चैट बोर्ड का उद्घाटन किया । दिव्यांग बच्चों को व्हील चेयर, बुजुर्गों को केलिपर्स दिए।सफाई मित्रों को सम्मानित भी किया। शिविर मैं 31 आय प्रमाण पत्र, 39 श्रमिक पंजीयन, 99 आयुष्मान कार्ड, 46 राशन कार्ड तत्काल बनाये गए ।
5 अगस्त के शिविर
सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक जोन 1 के ठक्कर बापा वार्ड के माँ शारदा सामुदायिक भवन गुढ़ियारी, सियान सदन गुढ़ियारी , जोन 3 के शंकर नगर वार्ड के जोन 3 कार्यालय पानी टंकी शंकर नगर, जोन 6 के महामाया मंदिर वार्ड के ढीमर समाज भवन महाराजबंध तालाब के पास, जोन 8 के शहीद भगत सिंह वार्ड के सियान सदन टाटीबंध, शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड के तेलीबाँधा सामुदायिक भवन में शिविर लगाया जायेगा।