ताजा खबर

मूसलाधार बारिश से कच्चे मकान की दीवार गिरी, पति-पत्नी की मौत, बच्चा घायल
04-Aug-2024 1:58 PM
मूसलाधार बारिश से कच्चे मकान की दीवार गिरी, पति-पत्नी की मौत, बच्चा घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 4 अगस्त।
छत्तीसगढ़ के पेंड्रा-गौरेला-मरवाही जिले में मूसलाधार बारिश के चलते एक कच्चे मकान की दीवार गिर गई, जिससे पति-पत्नी की मौत हो गई और उनका 8 साल का बेटा घायल हो गया। यह हादसा पेंड्रा थाना क्षेत्र के रामगढ़ में हुआ।

जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान दिनेश वाकरे (45 वर्ष) और शारदा बाई (35 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय घटी जब दिनेश और शारदा अपने बेटे के साथ सो रहे थे। आधी रात में हुई मूसलाधार बारिश के कारण घर की कच्ची दीवार अचानक भरभराकर गिर गई, जिसमें तीनों दब गए।

पेंड्रा थाने के एएसआई बुधराम साहू ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस और  तहसीलदार की टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। तेज बारिश के कारण छत और दीवार गिर गई थी। मकान पुराना होने के कारण उसकी छत की लकड़ी भी कमजोर हो चुकी थी, जो बारिश का भार सहन नहीं कर पाई।

बुधराम साहू ने बताया कि घायल बच्चे का इलाज गौरेला अस्पताल में चल रहा है। वहीं, पति-पत्नी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि दिनेश वाकरे बहुत गरीब परिवार से थे और अपनी पत्नी व बच्चे के साथ कच्चे मकान में रहते थे। गांव में कई अन्य घर भी ऐसे हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं। गरीबी के कारण ये परिवार पक्के मकान बनाने में असमर्थ हैं और झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news