ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 4 अगस्त। पुलिस लाइन में तैनात आरक्षक विष्णु चंद्रा को अनुशासनहीनता और सहकर्मियों से विवाद करने के कारण निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने इस मामले में प्रारंभिक जांच के आदेश दिए थे।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरक्षक विष्णु चंद्रा पहले भी सहकर्मियों से विवाद करता रहा है। कुछ दिन पहले मुलजिम पेशी के दौरान प्रधान आरक्षक से विवाद करने पर उसे चेतावनी दी गई थी। एक अगस्त को मुलजिम पेशी के दौरान एक अन्य आरक्षक ने उसकी लापरवाही की सूचना दी थी, जिसके बाद उसे वापस भेज दिया गया और दूसरे आरक्षक को ड्यूटी पर लगाया गया।
2 अगस्त 2024 को, विष्णु चंद्रा ने फिर से स्टाफ के साथ विवाद किया, जिसके बाद उसे हटाया गया। पुलिस अधीक्षक को सूचना मिलने पर, उन्होंने प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर विष्णु चंद्रा को निलंबित कर दिया और अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए जांच के आदेश दिए हैं।