ताजा खबर

बघेल का सीएम पर तंज- गेड़ी नहीं चढ़ पाए, दो लोगों को पकड़ कर फोटो तो खींचा लेते
04-Aug-2024 10:31 PM
  बघेल का सीएम पर तंज- गेड़ी नहीं चढ़ पाए, दो लोगों को पकड़ कर फोटो तो खींचा लेते

रायपुर, 4 अगस्त। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के सरकारी आवास में हरेली तिहार का आयोजन हुआ। सरकारी आवास को छत्तीसगढ़ के संस्कृति के रूप में सजाया गया था। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहपरिवार हरेली पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान कृषि कार्य में उपयोग किए जाने वाले औजार, हल, रापा कुदाली की पूजा किया गया परंपरा अनुसार बैल की पूजा कर उन्हें लोंदी खिलाया गया। हरेली पूजन कार्यक्रम में सांस्कृतिक आयोजन हुआ प्रदेश के प्रसिद्ध लोक गायको ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में प्रदेश भर से लोग शामिल हुए इस दौरान भूपेश बघेल को खुमरी और हल भेंट कर उनका स्वागत किया गया। भूपेश बघेल गेडी चढ़ा एवं भंवरा चलाया। इस दौरान पूर्व  बघेल ने सीएम साय पर तंज कसा कि गेड़ी नहीं चढ़ पाए कम से कम दो लोगों को पकड़ कर फोटो तो खींचा लेते।

बघेल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार गेम चेंजर थी भाजपा की सरकार नेम चेंजर है। कांग्रेस सरकार की योजनाओं का नाम बदलकर अपनी पीठ थपथपा रही है। गोठानों में ताला लगा दिया  है और पशुधन को बांग्लादेश सऊदी अरब पाकिस्तान भेजने के लिए नियम बना दिए हैं। ग्राम पंचायत को अधिकार है कि गोठान में लगे ताला को खोलकर पशुधन को वहां रखें। यह उनके अधिकार क्षेत्र का मामला है उन्हें कोई नहीं रोक सकता। गोठन को बंद करने का दुष्परिणाम है पशुधन की मौत दुर्घटना में हो रही है रोका छेका का कार्यक्रम को बंद कर दिया गया है। महिला स्वसहायता  समूह को पूर्व की तरह गोठानों का संचालन करना चाहिए गोबर से वर्मी कंपोस्ट खाद बनाकर बेचना चाहिए इससे किसानों को भी लाभ होगा और महिला स्वसहायता समूह को भी आर्थिक लाभ होगा। पशुधन को भी संरक्षण मिलेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news