बलौदा बाजार

शराब की अवैध बिक्री, दो बंदी
31-Jul-2021 5:17 PM
शराब की अवैध  बिक्री, दो बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 30 जुलाई।
अवैध शराब बिक्री करने वाले अलग-अलग मामले में 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। 
पुलिस के अनुसार 29 जुलाई को शासकीय वाहन में पेट्रोलिंग टीम देहात भ्रमण पर ग्राम पेंड्रावन ओडकाकन, पण्ड्रीपाली तरफ रवाना हुई थी, तभी मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम पण्ड्रीपाली के कृष्णा कठौतिया नामक व्यक्ति अपने ठेला के बाजू में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने छुपा कर रखा है। पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर आरोपी के कब्जे से दो सफेद लाल रंग के जरीकेन में कुल 10 बल्क लीटर हाथ भट्टी का कच्ची महुआ शराब भरा हुआ किमती 2000 रू. मिला। जिसे जब्त कर आरोपी कृष्णा कठौतिया (26)पण्ड्रीपाली थाना सरसीवां को 29 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अवैध शराब बिक्री के एक अन्य मामले में पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि पण्ड्रीपाली के गेसराम निराला नामक व्यक्ति अपने घर के सामने रोड के पास अवैध रूप से कच्ची शराब रखकर लोगों को बिक्री कर रहा है। पुलिस ने छापामारकर आरोपी के कब्जे से सफेद रंग के जरीकेन में 3.5 बल्क लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब हाथ भट्टी का किमती 700 रूपये को जब्त किया गया तथा आरोपी गेसराम निराला (50)पण्ड्रीपाली थाना सरसीवां को 29 जुलाई को गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news