बलौदा बाजार

शादी के सीजन में सोने का रेट डेढ़ महीने में 10 हजार 900 रुपए प्रति 10 ग्राम चढ़ा
18-Apr-2024 2:08 PM
शादी के सीजन में सोने का रेट डेढ़ महीने  में 10 हजार 900 रुपए प्रति 10 ग्राम चढ़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 अप्रैल।
सोने का दाम बढऩे से शहर का सराफा कारोबार प्रभावित हो गया है। 45 दिनों में ही सोने की कीमत में 10 हजार 900 रुपये  प्रति किलो की वृद्धि होने से लोकल बाजार में 50 से 60 फीसदी बिक्री प्रभावित हो गई है।

व्यापारियों का कहना है कि शादियों के इस सीजन में अप्रैल माह के बीते 15 दिनों में तीन से चार करोड रुपए का व्यापार होता था। रुपए के आंकड़ों से तुलना करें तो व्यापार भले उतना ही है, मगर सोने की मात्रा के आंकड़ों में खपत आधी हो गई है। लोग शादी में हल्के गहने ले रहे हैं, ताकि सभी तरह के गहने दिए जा सके।

एक मार्च से आई उछाल
एक  मार्च 2024 से 15 अप्रैल 2024 के बीच 10 हजार 900 रुपये दाम बढ़े हैं। 1 मार्च को 10 ग्राम सोने की कीमत 63 हजार 900 रुपये थी जबकि 15 अप्रैल को 74 हजार 800 रुपये पहुंच गई। इस तरह गोल्ड के रेट कुल 10 हजार 900 रुपये बढ़ गए।

वहीं 8 महीने में ही सोने के दाम 13800 रुपये  बढ़ चुके हैं। तेरह सितंबर 2023 को सोना 61000 रुपये था जो 15 अप्रैल को 74 हजार  800 रुपए पहुंच। वहीं चांदी की 72500 रुपये प्रति किलो से बढक़र 83500 रुपये हुई।

व्यापारी बोले 80 हजार तोला तक पहुंच सकता है
सोना खरीदने वाले अब कीमतों में नरमी का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों का कहना है कि इस साल 10 ग्राम सोना 80000 रुपए तक पहुंच सकता है। सराफा बाजार में सोने की कीमत 74800 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई। सप्ताह में यह दूसरी बार है जब कीमतें इतनी बढ़ी।

चांदी की कीमतों में भी उछाल, व्यापार पर पड़ रहा असर 
चांदी की कीमत में भी उछाल के साथ 83500 रुपये प्रति किलो की नहीं ऊंचाई पर बंद हुई। इससे पहले कारोबारी सत्र में यह 81500 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। सर्राफा व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि विदेशी बाजारों में मजबूती के रूप से संकेत लेते हुए शहर के बाजारों में 24 कैरेट सोने की ताजा कीमत 74800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार हो रहा था जो पिछले बंद भाव से 1400 रुपए की बढ़त है। शादी के सीजन में सोने चांदी के भाव बढऩे का असर ग्रहकी पर पढ़ रहा है। सर्राफा एसोसिएशन के प्रवीण शुक्ला सहित अन्य व्यापारियों ने यही बताया कि कीमतों में वृद्धि के बाद भी व्यापार तो चल रहा है लेकिन लोग अभी भाव कम होने का इंतजार भी कर रहे हैं जिन्हें तत्काल में आवश्यकता है वही खरीद रहे।

ज्यादा पैसे खर्च करने के बाद भी सोना काम मिल रहा
सराफा व्यवसाय शालिन शुक्ला का कहना है कि व्यापारी शादी के सीजन का इंतजार पूरे साल करते हैं और इस स्थिति में दाम बढऩे से लोग गहने खरीदने के लिए रुपए तो उतने ही खर्च कर रहे हैं मगर उनके हाथ सोना काम आ रहा है। इतना ही नहीं लोग ठोस गहने की गहनों की जगह हल्के गहने ले रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news