बलौदा बाजार

च्वाइस सेंटर से फर्जी सील जब्त, दुकान सील
31-Jul-2021 6:50 PM
च्वाइस सेंटर से फर्जी सील जब्त, दुकान सील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 31 जुलाई।
अनुविभाग कार्यालय नगर कसडोल से महज 10 किलो मीटर मुख्य सडक़ पर स्थित ग्राम कटगी के एक च्वाइस सेंटर में काफी अर्से से अनेकों विभागीय अधिकारियों के फर्जी सील का उपयोग कर प्रमाण पर जारी करने का मामला जांच में उजागर हुआ है, जिसमें दुकान पर मौजूद सभी सील जब्त कर च्वाइस सेंटर सील कर दिया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कटगी के प्रमोद आन लाईन कम्प्यूटर एवम च्वाइस सेंटर संचालित है। जिसमें काफी अर्से से कई प्रकार के अधिकारी कर्मचारी का सील रखकर भोले भाले ग्रामीणों को अधिक पैसा लेकर प्रमाण पत्र जारी कर रहा था। जिसकी लगातार शिकायत मिलने पर नायब तहसीलदार श्रीधर पंडा द्वारा विशेष टीम बनाकर गदां कटगी स्थित उक्त च्वाइस सेंटर का निरीक्षण किया गया।

जांच में सेंटर से तहसीलदार पटवारी नोटरी एस पी साहू, ग्रामीण बैंक, लोकसेवा केंद्र  आदि कई प्रकार के फर्जी सील मिले हैं। जिसे देखकर जांच अधिकारी अवाक रह गए और सभी सील जब्त किया गया है। च्वाइस सेंटर संचालक आवश्यकतानुसार सील का उपयोग कर बगैर प्राधिकित अधिकारी के हस्ताक्षर प्रमाण पत्र जारी करता रहा है, जो कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है। दुकानदार द्वारा जल्दी काम होने का प्रलोभन देकर अधिक पैसा ग्राहकों से लेता था। जाति आय भी प्रमाणपत्र जारी किया गया है।

जांच अधिकारी श्रीधर पंडा नायब तहसील दार ने बताया है कि च्वाइस सेंटर के मालिक प्रमोद देवांगन के खिलाफ फर्जी प्रमाणपत्र जारी करने, ग्रामीणों को गुमराह करने शासकीय सील का फर्जी उपयोग करनें का दोषी पाया गया है। जिस पर जांच प्रतिवेदन तैयार कर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कसडोल मिथिलेश डोंडे को प्रस्तुत कर दिया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news