बलौदा बाजार

कालातीत शराब पीने से एक युवक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक
03-Aug-2021 4:16 PM
कालातीत शराब पीने से एक युवक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक

विधायक ने आबकारी विभाग पर लगाए गंभीर आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 अगस्त।
बलौदाबाजार जिले में एक्सपायरी शराब पीने से आज एक युवक की मौत हो गई है। घटना ग्राम भरसेला का है, जहां शनिवार को जमीन के अंदर से शराब की बोतलें का जखीरा निकला था। जमीन के नीचे मिले शराब पीने के लिए लोगों की होड़ मच गई थी। शराब पीने से कई लोग बीमार पडऩे लग गए। अब उसी एक्सपायरी डेट की शराब का सेवन करने से ललित यदु उर्फ लालू यादव नाम के युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरे युवक की हालत नाजुक है। स्थानीय विधायक प्रमोद शर्मा ने आबकारी विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

विधायक प्रमोद शर्मा ने कहा कि ग्राम भरसेला में जमीन के अंदर से जो शराब मिली है, वह आबकारी विभाग ने नष्टीकरण के लिए लाया था, जिसका पंचनामा भी है। कल अधिकारी इसका जवाब देने से बच रहे थे। इस एक्सपायरी शराब को पीने से एक युवक की मौत भी हो गई। एक युवक को गंभीर अवस्था में जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

सीएम करें कार्रवाई, अन्यथा उग्र आंदोलन
उन्होंने आगे कहा कि डॉक्टरों के अनुसार थोड़ी देर होती, तो उसकी भी मौत हो जाती, आखिर इसका जिम्मेदार कौन है। सरासर आबकारी विभाग के अधिकारी की लापरवाही है। यदि अब भी मुख्यमंत्री इस पर कार्रवाई नहीं करेंगे, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. इसलिए लापरवाह अधिकारियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।

दोस्तों के साथ पी थी शराब
बताया जा रहा है कि ललित यदु उर्फ लालू यादव भाटापारा का रहने वाला था। वर्तमान में नयापारा अपनी नानी के घर में रहता था। शनिवार को जमीन से निकालकर एक्सपायरी डेट की शराब ले गया, उस शराब को गैतरा में अपने दोस्त के साथ पीया था। बीयर पीने के बाद सभी की हालत बिगडऩे लगी। शराब के सेवन से ललित यदु की मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत नाजुक है, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जांच के लिए भेजी गई टीम
इस मामले में आबकारी अधिकारी निरंजन दास ने बताया कि शराब के मामले में एडिशनल कमिश्नर राय सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है। वे इस मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद इस मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी।

जमीन से निकली थी एक ट्रक बीयर
ज्ञात हो कि शनिवार को बलौदाबाजार जिले के भरसेला गांव में उस वक्त हडक़ंप मच गया, जब जमीन के अंदर से बीयर की बोतलें निकलने लगी। बीयर निकलने की खबर मिलते ही शराब प्रेमी टूट पड़े और लोग बीयर की बोलतें ले गए। लोगों को होश तब आया, जब इस बीयर को पीने से लोग बीमार हो गए। जमीन के अंदर से करीब एक ट्रक बीयर की बोलतें निकाली गई थी। आबकारी विभाग ने इस शराब को नष्टीकरण के लिए जमीन में गाड़ा था।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news