बलौदा बाजार

भाजपा पार्टी नहीं एक परिवार-गौरीशंकर
04-Aug-2021 5:24 PM
भाजपा पार्टी नहीं एक परिवार-गौरीशंकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 4 अगस्त।
भारतीय जनता पार्टी मण्डल पलारी एवं दक्षिण पलारी के मण्डल पदाधिकारी, शक्ति केंद्र प्रभारी संयोजक, सह संयोजक एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं की सोमवार को नगर भवन में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी, पार्टी नहीं वरन एक परिवार का रूप है। हम सभी कार्यकर्ता अपने अपने दायित्वों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते हुए गांवों में रहने वाले कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता से मिलकर उनके दुख सुख में खड़ा होकर साथ नहीं देंगे तब तक हमारा भाजपा रूपी परिवार मजबूत नहीं होगा। 

उन्होंने कार्यकर्ताओं से बात कर उनके विचार भी लिए, जिसमें श्री अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि बूथ का सत्यापन और शक्ति केंद्र का भी सत्यापन आप सब के कठिन मेहनत से सफल होगा इस बात का मैं पूर्ण रूप से आशा करता हूं, पूर्व विधायक पंडरिया एवं जिला प्रभारी मोतीराम चंद्रवंशी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए कहा 11 से 17 अगस्त तक बूथ समिति का सत्यापन करना है एवं शक्ति केंद्र को मजबूत करने के लिये 10 अगस्त तक अपना समय दान करना है यदि हमारा बूथ एवं शक्ति केंद्र मजबूत हुआ, तो उन सभी 25 कार्यकर्ताओं के दम पर हम सब हमारे संगठन को मजबूत करने में सफल हो पाएंगे, जिला सह प्रभारी अशोक पांडेय ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा खेती किसानी के दिन में इतने अधिक संख्या में उपस्थित हुए है, यह इस बात का प्रमाण है।

भाजपा जिला अध्यक्ष सनम जांगड़े ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक ओर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है, जो झूठे वादे कर सत्ता में बैठने के बात गांव गरीब व किसान को ठगने व छलने का काम रहीं है। वही दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी जी अपने अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों का जीवन स्तर को और ऊंचा उठाकर अंतराष्ट्रीय पटल में भारत देश का मान बढ़ा रही है।

मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का मण्डल अध्यक्ष पलारी नन्दकुमार वर्मा एवं मण्डल दक्षिण अध्यक्ष महेंद्र साहू दोनों ने समस्त अतिथियो का पार्टी गमछा के साथ स्वागत किया।  विपिन बिहारी वर्मा योगेश चन्द्राकर डॉ.अजय राव मनाराम घृतलहरे दुर्गा महेश्वर ओमप्रकाश चंद्रवंशी सुभाष जलान कृष्णा अवस्थी सेवक वर्मा तेजराम वर्मा यशवर्धन वर्मा गुलाम गौस पवन वर्मा हेमन्त साहू भुनेश्वरी वर्मा टेशू लाल धुरंधर शिव यदु पप्पू वर्मा पवन वर्मा मिथलेश मुकेश साहू, विजय चेलक एवं भाजपा मण्डल पलारी एवं दक्षिण के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news