कांकेर

समाज सेवी संगठन ने किया बेसहारा बुजुर्ग का अंतिम संस्कार
12-Aug-2021 10:15 PM
समाज सेवी संगठन ने किया बेसहारा बुजुर्ग का अंतिम संस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 12 अगस्त। जन सहयोग समाज सेवी संगठन ने बेसहारा बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया। अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी की टीम के द्वारा यह 115वां अंतिम संस्कार किया गया।

जन सहयोग समाजसेवी संगठन के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी को सूचना मिली कि मंगलवार को एक बुजुर्ग जो अस्पताल में विगत 40-45 दिनों से भर्ती था। उस बुजुर्ग के साथ कोई भी परिजन नहीं है और उसकी हालत गंभीर है। बुजुर्ग की इस हालत के बारे में जन सहयोग समाज सेवी संगठन के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी को यह पता लगा तो वहां पहुंच कर उसके बारे में जानकारी ली। उसके बाद से जन सहयोग समाज सेवी संस्था के सदस्यों ने भी समय-समय पर वहां पहुंच कर उस बुजुर्ग का हाल-चाल की जानकारी लेते रहे।

बुधवार को यह खबर मिली कि बुजुर्ग का निधन हो गया है। यह खबर पाकर जन सहयोग समाज सेवी संगठन के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने संगठन के सदस्यों के सदस्यों के साथ वहां पहुंच कर अस्पताल से ले जाने वहां की औपचारिकताएं पूरी करवाने के उपरांत अंतिम संस्कार की तैयारी करने जुट गए। 

अजय पप्पू मोटवानी, मोहन सेनापति, चरण यादव, महेंद्र सिंह राजपूत, करण नेताम, सदानंद साहू, कृष्णा चौरसिया, राकेश रजक, जगदीश नेताम आदि ने मिलकर कंधा दिया व नदी किनारे ले जाकर उनका अंतिम संस्कार किया।

जनसहयोग समाजसेवी संगठन के अध्यक्ष पप्पूमोटवानी ने बताया कि वे बिना कोई स्वार्थ के यह कार्य करते हैं। जिनका कोई नहीं है,उनका वे अपने संगठन के साथ मिलकर ऐसे अंतिम संस्कार करते हैं। वहीं जिनका कोई है लेकिन वे गरीब हैं उनकी भी अंत्सेश्टी के लिए वे मदद करते हैं। उन्होंने बताया कि जिनका कोई सहारा नहीं है ऐसे लोगों का उनके संगठन द्वारा किया गया यह 115वां अंतिम संस्कार है। इसे वे पुण्य का कार्य समझते हैंव इससे उन्हें सुखद अनुभूति होती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news