कांकेर

पेड़ से गिरा भालू शावक, घायल
13-Apr-2024 9:44 PM
पेड़ से गिरा भालू शावक, घायल

पशु चिकित्सालय में चल रहा उपचार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 13 अप्रैल। पेड़ से गिरने पर भालू का एक शावक घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला पशु चिकित्सालय अलबेलापारा में भर्ती कराया गया। एक अन्य घटना में शहर के उदय नगर में भालू के हमले से एक महिला के घायल होने की जानकारी मिली है। उन्हें कोमलदेव जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां हालत सामान्य बताई जा रही है।

गर्मी शुरू के साथ ही आबादी क्षेत्र में वन्य प्राणियों का  पानी व भोजन की तलाश में आगमन शुरू हो गया है। माकड़ी-कोरर मार्ग पर मुडड़ोंगरी के जंगल में भालुओं का पसंदीदा फल चार बीज को खाने पेड़ पर मादा भालू अपने दो शावकों के साथ चढ़ी थी। 

 पेड़ की पतली डाल पर पहुंचने से मादा अपने दोनों शावकों सहित नीचे गिर गई। जिसमें एक शावक पेड़ के नीचे पत्थर के ऊपर गिरने से गंभीर चोटें आई हैं। 

मुरडोंगरी के जंगल में भालू के जख्मी होने की सूचना वन विभाग मिलने पर विभाग की टीम घायल भालू का रेस्क्यू करने मौके पर पहुंची। मौके पर देखा गया कि करीब दो माह का भालू का शावक गंभीर रूप से घायल पड़ा था। मादा भालू और उसके एक और शावक साथ होने का अनुमान है। जिसके चलते वन अमला को  सावधानी बरतनी पड़ी। 

जख्मी भालू के शावक को पिंजरे में कैद कर जिला पशु चिकित्सालय अलबेलापारा पहुंचाया गया। जहां उसका उपचार जारी है। अंदरूनी चोटें आने के कारण शावक भालू की हालत गम्भीर है। दर्द से कराह रहा था। जिसे नींद की दवाई देकर सुलाया गया है। सुधार नहीं होने पर बाहर रेफर किया जाएगा। एक अन्य घटना में उदयनगर में शुक्रवार की सुबह घर के सामने छिपकर बैठे भालू ने महिला पर हमला किया। भालू के हमले से महिला के पेट में चार जगह चोटें आई हैं।

 बताया गया कि उदयनगर में महिला अंजू चौहान (65 वर्ष)सुबह अपने घर के गेट को जैसे ही खोल रही थी, तभी वहां छिपकर बैठे भालू ने उस पर पंजे से हमला कर दिया। आसपास शोर होने पर भालू वहां से भाग गया। महिला को मामूली चोटें आई हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news