कांकेर

भाजपा नेता हत्या के आरोपी के अवैध कब्जे पर चला था बुलडोजर
12-Apr-2024 10:38 PM
भाजपा नेता हत्या के आरोपी के अवैध कब्जे पर चला था बुलडोजर

सडक़ किनारे मलबा, हो रहे हादसे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पखांजूर, 12 अप्रैल। भाजपा नेता असीम राय हत्याकांड के आरोपी विकास पाल के लाज के मलबा के कारण लोगों को परेशानी हो रही है।

मलबा रास्ते के किनारे होने के कारण उसके परिजन द्वारा टीना से रास्ते के ऊपर से बाउंड्री लगाया दिया गया है, जिससे लोगों को बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है। अगर यह मलबा प्रशासन द्वारा हटा दिया जाता है तो बड़ी दुर्घटना होने को रोका जा सकता है।

पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ पखांजूर ने बताया कि हमने 4 किलोमीटर पखांजूर सिटी में गौरव पथ के लिए नगर पंचायत पखांजूर को हैंडओवर कर दिया है।  अब नगर पंचायत पखांजूर की जिम्मेदारी है मलबा को रोड के किनारे से हटाना।

इस संबंध नगर पंचायत अध्यक्ष मोनिका साहा से पूछा गया तो उन्होंने बताया- इस संबंध में मैं शासन प्रशासन से चर्चा करके ही कुछ बता पाऊंगी।

स्थानीय लोगों मेंआक्रोश

ज्ञात हो कि असीम राय हत्याकांड के आरोपी विकास पाल ने सरकारी जगह कब्जा कर लॉज बनाया था, जिसे 22 जनवरी को बुलडोजर प्रशासन द्वारा चला दिया गया था। जिसके मलबा से हादसे की आशंका है, इस कारण स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। प्रशासन ने बुलडोजर चला कर करवाई तो कर दी लेकिन मलबा को वैसे ही छोड़ दिया गया जिससे आए दिन छोटे मोटे हादसे होते रहते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news