कांकेर

राहुल की गारंटी के चलते पांच साल में छत्तीसगढ़ में हुआ है विकास-फूलोदेवी
19-Apr-2024 9:14 PM
राहुल की गारंटी के चलते पांच साल में छत्तीसगढ़ में हुआ है विकास-फूलोदेवी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 19 अप्रैल। कांकेर लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस व भाजपा दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों ने जमीनी स्तर पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं, वहीं केशकाल विधानसभा में भी कांग्रेस बड़े बड़े नेताओं के द्वारा गांव-गांव जाकर जनता से मतदान की अपील की जा रही है।

इसी क्रम में गुरुवार को राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम व पीसीसी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष अमीन मेमन ने केशकाल विधानसभा के बड़ेराजपुर विकासखंड के कोंगेरा, कोरोबेड़ा, गुट्टाडीही, बैजनपुरी समेत अन्य विभिन्न ग्रामों में जाकर चौपाल व नुक्कड़ सभा के माध्यम से जनता से मुखातिब हुए। उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी बीरेश ठाकुर के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार 4 माह

में ही फेल -राज्यसभा सांसद

राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी तो सभी को मूलभूत सुविधा मिली। राहुल गांधी की गारंटी में किसानों का कर्ज माफी हुआ है, जिनका पट्टा नहीं था, उन सभी लोगों को वन अधिकार पट्टा दिया गया। लेकिन वर्तमान में भाजपा की सरकार ने 4 माह में कुछ भी काम नहीं किया है। कम समय में ही जनता को अंतर दिखने लगा है। आज केशकाल विधानसभा की जनता बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से हलाकान हो चुकी है। किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। किसान आए दिन शासन प्रशासन, जनप्रतिनिधियों को अपनी समस्याओं से अवगत करवा रहे हैं, लेकिन सरकार को जनता की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है। हमें पूरा विश्वास है कि इस बार हम पूर्ण बहुमत से कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर को जीत दिलाएंगे।

सभी का भाजपा करना चाहती है आरक्षण समाप्त - अमीन मेमन

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गरीबों और किसानों का शोषण करने वाली पार्टी है। अगर तीसरी बार केंद्र में मोदी की सरकार बनी तो मोदी सरकार सबसे पहले आरक्षण को समाप्त करेगी। जिससे एसटी, एससी ओबीसी वर्ग के अधिकार पूरी तरह छीन जाएंगे।

छत्तीसगढ़ की जनता के अधिकारों की रक्षा केवल कांग्रेस पार्टी करती आई है। इसलिए जनता को सोच समझ कर मतदान करना होगा। इस दौरान मुख्य रूप से पीसीसी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष अमीन मेमन, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष राज मरकाम, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हीरालाल नेताम, महंगू मरकाम, जेठू मण्डावी, प्रमिला मरकाम, संतोषी नेताम, माहेश्वरी हिडको, सुरेखा मरकाम, संगीता नेताम समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news