कांकेर

सायकल से भारत भ्रमण कर स्वच्छता का संदेश दे रहा सत्यनारायण
13-Apr-2024 9:49 PM
सायकल से भारत भ्रमण कर स्वच्छता का संदेश दे रहा सत्यनारायण

  14 राज्यों के भ्रमण के बाद पाया कि छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 13 अप्रैल।
जन-जन तक स्वच्छता का संदेश पहुंचाने दीपका ग्राम जिला कोरबा का 30 वर्षीय युवक सत्यनारायण ने सायकल से 17 हजार किलोमीटर का सफर कर 14 राज्यों का भ्रमण कर 8 ज्योतिर्लिंग और दो धाम का दर्शन कर चुका है। वह 12 अप्रैल को कांकेर पहुंचा। 14 राज्यों के भ्रमण के बाद उसने पाया कि छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा है।

12 ज्योतिर्लिंग और चार धाम की यात्रा पर सत्यनारायण ने साइकिल से अब तक 17 हजार किमी का सफर कर 14 राज्यों का भ्रमण कर 8 ज्योतिर्लिंग और दो धाम की यात्रा कर चुका है। गत दिवस सायकल चलाते हुए वह कांकेर पहुंचा।

 कांकेर प्रवास के दौरान ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में उसने बताया कि 20 अप्रैल 2023 से अपनी यात्रा की शुरूआत की है। सत्यनारायण देवांगन कोरबा जिले के दीपका का निवासी है। उनके पिता एक गुपचुप ठेला चलाते थे। उनके लकवा ग्रस्त होने के बाद यह व्यवसाय भी बंद हो गया है।  

इस यात्रा को सफल बनाने दीपका थाना से एक सायकल भेंट में दिया गया। वह पहले काशी विश्वनाथ, अयोध्या इलाहाबाद होते हुए जम्मूकर्रा गया। फिर दिल्ली और फरीदा बाद गया। जहां वह ठगी का शिकार हुआ। एक ठग ने अपने को आफिसर बताते हुए उसे यात्रा का परमिशन लेटर दिखाने कहा और उसका मोबाइल, आधार कार्ड और रकम लेकर भाग गया। इसकी रिपोर्ट उसने हरियाणा पुलिस में लिखाई । हरियाणा पुलिस से उसे काफी सहयोग मिला। रात में थाने में ही रूकने व्यवस्था कराई व उसके जलपान करवाई। पुलिस ने उसे एक नया मोबाइल भी दिया व सिमकार्ड की व्यवस्था करवाई।

अपनी यात्रा के दौरान वह स्कूलों और ग्रामपंचायतों में पहुंच कर स्वच्छता का संदेश दे रहा है। उसने बताया कि सरकार के स्वच्छ भारत मिषन का असर दिखाई देने लगा है। लोग पहले खाने पीने के बाद पाउच व पालिथिन को कहीं भी सार्वजनिक स्थानों पर फेंक दिया करते थे। अब वे डस्टबीन खोजकर उसमें डाल रहे हैं।  सत्यनारायण ने बताया कि 14 राज्यों के भ्रमण के बाद उसने पाया कि दया, दान और धरम के मामले में छत्तीसगढ़ अव्वल है। छत्तीसगढिय़ा ही सबसे बढिय़ा है। 

सत्यनारायण ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन को जन-जन तक पहुंचाने के साथ ही उसका उद्देश्य पूरे 12 ज्योतिर्लिंग, 51 शक्तिपीठ और चारधाम की यात्रा पूरी करना है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news