कांकेर

बड़ी उहापोह के बाद बिरेश ठाकुर को ही कांग्रेस ने पुन: प्रत्याशी बनाया
28-Mar-2024 11:06 AM
बड़ी उहापोह के बाद बिरेश ठाकुर को ही कांग्रेस ने पुन: प्रत्याशी बनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 27 मार्च। काफी मंथन के बाद पिछले चुनाव में हार चुके बिरेश ठाकुर को अंतत: कांकेर लोकसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया। टिकट के दावेदारों के बीच होती रही रस्साकस्सी के बीच एक महीने बाद बाद पार्टी ने अपने प्रत्याशी की घोषणा की। जबकि भाजपा ने तीन सप्ताह पहले अपने प्रत्याशी की घोषणा कर धुंआधार प्रचार आरंभ कर दिया है।

बिरेश ठाकुर को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद कांकेर आगमन पर पार्टी जनों ने उनका भव्य स्वागत किया। उन्हें कांकेर लोकसभाक्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी बनाए जाने की 26 मार्च को घोषणा की गई है। उसके बाद आज वे कांकेर पहुंच कर पार्टीजनों से भेट मुलाकात किए।

प्रत्याशी बनाए जाने के बाद आज बिरेश ठाकुर के कांकेर पहुंचने पर उनके समर्थकों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से नगरपालिका अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर, पार्षद नरेश बिछिया, यासीन कराणी, मतीनखान, लतीफ मेमन, अजय भासवानी, आदि कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ज्ञात हो कि बिरेश ठाकुर पिछले लोकसभा 2019 के चुनाव में भी कांग्रेस के प्रत्याशी रह चुके हैं। वे भाजपा प्रत्यासी मोहन मंडावी से पराजित हो चुके थे । बड़ी उहापोह के बाद उन्हें कांग्रेस ने पुन: आजमाया है। बिरेश ठाकुर दो बार भानुप्रतापपुर जनपद के अध्यक्ष और एक बार जिला पंचायत के सदस्य भी रह चुके हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news