कांकेर

बिजली की दरें बढ़ाकर सरकार ने जनता को दिया धोखा- विक्रम उसेंडी
18-Aug-2021 11:49 PM
 बिजली की दरें बढ़ाकर सरकार ने जनता को दिया धोखा- विक्रम उसेंडी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 18 अगस्त। भूपेश सरकार द्वारा बढ़ाई गई बिजली दर को वापस लेने की मांग को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी जिला कांकेर द्वारा नए कलेक्ट्रेट रोड में दोपहर 12 से 3 बजे तक धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर कांकेर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।

सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कहा कि बिजली बिल हाफ  का वादा करके सत्ता पाने वाली कांग्रेस ने बिजली की दरें बढ़ाकर जनता के साथ धोखा किया। कोरोनाकाल में जनता को 8 पैसे की राहत न देने वाली सरकार ने बिजली की दरें 8 फीसदी बढ़ाकर जनता के साथ अन्याय किया है।

नियामक आयोग ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए घरेलू बिजली की औसत दर 6.41 निर्धारित की है, जो पिछले वर्ष 5.93 प्रति युनिट थी। यह दर अब पिछले साल की तुलना में 48 पैसे प्रति युनिट ज़्यादा है। प्रदेश जब कोरोना महामारी से जूझ रहा है, तब जनता को राहत देने के बजाय प्रदेश सरकार डाका डालने पर उतारू है।

भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने कहा कि कोरोना  के इस संकट काल में बिजली की वृद्धि से प्रदेश की जनता बुरी तरह परेशान और खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। हर हाल में कांग्रेस को यह बढ़ोत्तरी वापस लेना चाहिए।

कांग्रेस सरकार द्वारा बिजली दरों में बढ़ोतरी न केवल कोरोना काल में जनता की कमर तोडऩे वाला है बल्कि यह प्रदेश की जनता के साथ किया जाने वाला एक और विश्वासघात है। बिजली बिल हाफ़ का वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस की सरकार ने बिजली की औसत दरों में सीधे-सीधे 08 फ़ीसदी बढ़ोतरी कर दी है। इससे बड़ी धोखेबाज़ी क्या हो सकती है।

 सांसद मोहन मण्डावी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि  सत्ता में आते ही अन्य सभी वादों की तरह सबके लिए बिजली बिल हाफ करने के वादे से पलटते हुए उसे मात्र घरेलू खपत तक, मात्र दो सौ यूनिट तक सीमित कर जनता से धोखा किया ही था, अब उससे भी आगे बढ़ते हुए अब बिजली की कीमत बढ़ा  दी है।

पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले ने कहा कि कोरोना आपदा काल में प्रदेशवासियों को 8 पैसे की भी राहत नहीं देने वाली प्रदेश सरकार की कुनीतियों ने प्रदेश को आर्थिक संकट और अनाप-शनाप कजऱ्ों के दलदल में धकेल दिया है। प्रदेश सरकार की इस बदनीयती का दुष्परिणाम जनता को भोगना पड़ेगा।

पूर्व विधायक भोजराज नाग, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भरत मटियारा, जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल , राजीव लोचन सिंह, तारा ठाकुर, देवेंद्र सिंह भाऊ, हीरा मरकाम, आलोक ठाकुर,विजय मंडावी, दीपक खटवानी,नारायण पोटाई,प्रकाश जोतवानी,आशाराम नेताम ने भी सम्बोधित किया । आभार प्रदर्शन अरुण कौशिक ने किया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news