कांकेर

मतदाताओं में उत्साह, दिव्यांगता भी आड़े नहीं
26-Apr-2024 3:18 PM
मतदाताओं में उत्साह, दिव्यांगता भी आड़े नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 26 अप्रैल।
जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ लगी रही है। मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। मतदान करने सुबह से ही लोग कतार लगाकर बड़ी संख्या में मतदान केंद्र में खड़े रहे।  दोपहर 1 बजे की स्थिति में 60 प्रतिशत मतदान हुआ था। 

कांकेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेवरती के पोलिंग बूथ में 23 वर्षीय युवा दिव्यांग अनिल कुमार कुंजाम मतदान करने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि एक पैर से वह पूरी तरह से नि:शक्त हैं, लेकिन इसके बावजूद वे वोट करने आज मतदान केन्द्र पहुंचे हैं। श्री कुंजाम ने बताया कि वोट देने का अधिकार उनकी पहली प्राथमिकता है और इसके लिए उनकी दिव्यांगता आड़े नहीं आई।

इसी तरह नगर के माहुरबंदपारा वार्ड निवासी 90 वर्षीय मानकुंवर बाई केन्द्र क्रमांक-81 में मतदान करने अपने परिजनों के सहारे लेकर आई थीं। उनके परिजन ने बताया कि आयु अधिक होने के कारण मानकुंवर बाई को ठीक से दिखाई नहीं देता, इसके बाद भी वह वोट डालने यहां तक उन्हें लाया गया है। मानकुंवर बाई ने बताया कि वह हर बार मतदान करती आ रही हैं और जब तक जीवन है तब तक वह मतदान करती रहेगी।  

कांकेर विधानसभाक्षेत्र के अन्तर्गत नरहरपुर कस्बे के मतदान केंद्रों में लोगों को कतारों में खड़े रहने के लिए जगह नहीं थी। जिससे जमीन पर बैठकर वे बारी आने इंतजार करते रहे हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news