कांकेर

चेंबर प्रतिनिधिमंडल मिले पुलिस अफसरों से, समस्याएं बताई
26-Aug-2021 9:01 PM
चेंबर प्रतिनिधिमंडल मिले पुलिस अफसरों से, समस्याएं बताई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 26 अगस्त।  छत्तीसगढ़ चेंबर के कांकेर जिला इकाई अध्यक्ष हरनेक सिंह औजला के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधिकारियों से भेंटकर उनके पदभार ग्रहण करने पर पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया तथा शहर की वर्तमान हालात से अवगत कराया।

 प्रतिनिधिमंडल ने सर्वप्रथम कांकेर जिला के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा से भेंट की। पश्चात कांकेर के नव पदस्थ एसडीओपी चित्रा वर्मा एवं नगर निरीक्षक शरद दुबे से मिलकर कांकेर ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित करने, शहर में पार्किंग व्यवस्था को ठीक करने एवं पुराने बस स्टैंड में वर्षों से काबिज व्यपारियों को जिला प्रशासन के माध्यम से पुराने बस स्टैंड में ही व्यवस्थापित किये जाने की मांग की ।

उन्होंने पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया कि पूर्व में कॉम्प्लेक्स निर्माण कर व्यवस्थापन की बात जिला प्रशासन ने बैठक में कही थी, लेकिन कॉम्प्लेक्स निर्माण शुरू होते ही उसकी नीलामी कर दी गई। अब वहां वर्षों से व्यवसारत व्यापारी अपने रोजी रोटी को लेकर चिंतित हैं। अत: इस दिशा में आवश्यक पहल करें ।

प्रतिनिधि मंडल ने एसडीओपी चित्रा वर्मा एवं नगर निरीक्षक शरद दुबे से शहर में बढ़ रही चोरी की वारदात को लगाम लगाने की मांग की। जिस पर दुबे ने प्रतिनिधिमंडल को कांकेर पुलिस द्वारा उठाये जा रहे कदमों की विस्तृत जानकारी दी।

प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ चेंम्बर के कांकेर जिला इकाई के अध्यक्ष हरनेक सिंह औजला, कांकेर चेंम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष द्वय राधाकृष्ण मोटवानी, मुकेश खटवानी, सलाहकार हाजी वल्ली मोहम्मद, जिला इकाई महामंत्री प्रदीप जायसवाल, कांकेर चेंम्बर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री गफ्फार मेमन प्रमुख रूप से शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news