गरियाबंद

पानी का तर्कसंगत उपयोग एवं संरक्षण समय की मांग-डॉ. बीपी
29-Aug-2021 5:46 PM
पानी का तर्कसंगत उपयोग एवं संरक्षण समय की मांग-डॉ. बीपी

आईएसबीएम विश्वविद्यालय में विश्व जल सप्ताह का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 29 अगस्त।
आईएसबीएम विश्वविद्यालय नवापारा कोसमी में जल का प्रभावी संरक्षण के उद्देश्य से जल है, तो कल है विषय पर 25 अगस्त से 28 अगस्त तक विज्ञान संकाय तथा विज्ञान क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विश्व जल सप्ताह का आयोजन किया गया था। 

उल्लेखनीय है कि यह सप्ताह विश्वविद्यालय द्वारा वैश्विक जल मुद्दों को बदलने के लिए सबसे प्रभावकारी अभिनव व गतिशील आंदोलन के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिवस में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.आनंद महलवार ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना से की। तत्पश्चात विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ बी पी भोल ने कहा कि विकास के नाम पर अंधाधुंध निर्माण की वजह से प्रकृति को बहुत नुकसान पहुंचा है। पेड़ लगातार काटे जा रहे हैं, उनकी तुलना में नए पौधे नहीं लगाए जाते। सडक़ पर दौड़ती गाडिय़ों और कारखानों से निकलने वाले धुएं से प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है।

 विश्वविद्यालय के अकादमिक डीन डॉ.एन के स्वामी ने जल संकट पर विचार करते हुए कहा कि पेड़-पौधों की कमी से ऑक्सीजन की कमी हो रही है। इसकी वजह से जल स्तर नीचे जा रहा है। यदि अभी भी लोग पानी के संचय, संरक्षण और सुरक्षा के प्रति जागरुक नहीं हुए तो आने वाले हालात बहुत भयंकर होंगे। विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू, कला एवं मानविकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.भूपेन्द्र कुमार साहू ने कहा कि जल संरक्षण केवल विषय या स्कूल तक सीमित नहीं है बल्कि यह सभी व्यक्ति की जिम्मेदारी है। हम जल संरक्षण के महत्व पर अपना योगदान दें तभी इस कार्यक्रम की सार्थकता है। विज्ञान क्लब का प्रतिनिधित्व करते हुए क्लब के सदस्य फनीश कुमार पटेल ने जल संरक्षण के बारे में जानकारी देते हुए जल को संरक्षित करने के लिए प्रेरित किया। 

इसी क्रम में प्रथम दिवस में प्रोफेसर कामेश यादव ने फ्यूचर विथाऊट वाटर पर,प्रोफेसर कमलनारायण ने जल संरक्षण पर व्याख्यान दिए। द्वितीय दिवस में प्रोफेसर आर के देशमुख द्वारा बांध के पानी की भूमिका एवं उसका संरक्षण, प्रोफेसर त्रिलोचन साहू ने पर्यावरण एवं जल पर तृतीय दिवस में प्रोफेसर लक्ष्मीकांत सिन्हा द्वारा नदी जल के संरक्षण की भूमिका, एवं प्रोफेसर शिखा यादव ने बारिश के पानी का संरक्षण एवं महत्व पर व्याख्यान दिए अंतिम दिवस में विज्ञान संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ.सोहन लाल साहू  ने जल संरक्षण के नई तकनीक विषय एवं हेमंत पांडे द्वारा शासन द्वारा चलाए जा रहे जल संरक्षण योजनाओं पर व्याख्यान दिया। अंत में प्रोफेसर आर के देशमुख  द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. शिखा यादव द्वारा किया गया। तकनीकी सहायता में प्रो. लक्ष्मीकांत सिन्हा का विशेष योगदान रहा।इस कार्यक्रम में प्रथम दिवस में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान फनीश पटेल, द्वितीय स्थान जागृति यादव एवं तृतीय स्थान चितेश्वरी का रहा। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशबू भट्ट एनआईटी रायपुर, द्वितीय स्थान लक्ष्मी साहू एवं तृतीय स्थान ऋषि कुमार का रहा। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तरंगिनी भोई, द्वितीय स्थान रागिनी यादव एवं तृतीय स्थान ललिता साहू का रहा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया साथ ही विज्ञान संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ सोहन लाल साहू द्वारा सभी को शुभकामनाएं प्रदान किया गया। 
इस कार्यक्रम में विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्राध्यापकों, छात्र-छात्राओं एवं प्रतिभागियों की उपस्थिति रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news