बस्तर

बदेशा बने मोदी टीम का हिस्सा प्रदेश उपाध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी
30-Aug-2021 1:03 PM
बदेशा बने मोदी टीम का हिस्सा प्रदेश उपाध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी

जगदलपुर, 29 अगस्त। प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनितकौशिक व राष्ट्रीय महासचिव सच्चिदानंद उपासने की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष  मुकेश कुमार सोनकर ने बस्तर संभाग के प्रवीर सिंह बदेशा को प्रदेश उपाध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है विदित हो कि कोंडागाँव के निवासी बदेशा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में मध्यप्रदेश के छात्र हित आंदोलन से अपनी राजनीति जीवन की शुरुआत करने के बाद उत्तरप्रदेश के हापुड़ एवं काशीपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक के रूप में भी कार्य किया, इसके पश्चात जनता पार्टी फिर भारतीय जनता पार्टी के विभिन पदों पर कार्य करते हुए कोंडागाँव  के भाजपा जिलाध्यक्ष के पद पर कार्य करते हुए अपनी योग्यता प्रदर्शित करते हुए भाजपा को मजबूत करने हेतु निरन्तर कार्य किया व वर्तमान में भी किसान मोर्चा में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य तथा नारायणपुर जिला प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे हैं,

पत्रकारिता से रहा है सम्बन्ध
सिर्फ राजनीति ही नहीं बदेशा का पत्रकारिता जगत में भी दबदबा रहा है -1985 से पत्रकारिता करते विभिन्न पत्र पत्रिकाओं हिंदी हेराल्ड , ब्लिड्ज , युगधर्म , दैनिक भास्कर , छत्तीसगढ़ समाचार पत्र व पत्रिकाओं के साथ संवाददाता , ब्यूरोचीफ के रूप में कार्य करने के बाद 1992 बस्तर जिला पत्रकार संघ , जिला पत्रकार संघ , श्रमजीवी पत्रकार संघ , जिला इकाई से लेकर संभाग तथा प्रदेश महासचिव के रूप में विभिन्न दायित्वों का पर रहते हुए इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट दिल्ली के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद का निर्वहन किया
धार्मिक गतिविधियों में रही सकारात्मक भूमिका

बदेशा की धार्मिक गतिविधियों में भी हमेशा सकारात्मक भूमिका रही है  विगत 40 वर्षों से सिक्ख समाज के सामाजिक आयोजनों व समाज हितों में मानवता की सेवा व गरीब जरूरतमंदों मदद के लिए निरंतर प्रयासरत है व फरसगांव क्षेत्र में धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों में इनकी हमेशा से ही महती भूमिका रहती है जिसके कारण पूरे क्षेत्र में ग्रामीणों के बीच इनकी अच्छी छबि है  ।

बदेशा ने कहा की राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेत्रत्व ने मोदी टीम में मुझे जो जिम्मेदारी दी है मैं पूरी ईमानदारी से कार्य करते हुए प्रधानमंत्री जनकल्याण कारी योजनाओं को जमीन तक पहुंचाकर ग्रामीणों को जागरूक करते हुए सभी योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास करूंगा।।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news