बस्तर

बकावण्ड मंडल के 32 गांवों की समस्याओं के निराकरण व मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर होगा जन आंदोलन
30-Aug-2021 8:48 PM
बकावण्ड मंडल के 32 गांवों की समस्याओं के निराकरण व मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर होगा जन आंदोलन

जगदलपुर, 30 अगस्त। बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के संयोजक नवनीत चांद के नेतृव व बकावण्ड मंडल के अध्यक्ष नीलाम्बर भद्रे ,मुक्तिमोर्चा ग्रामीण अध्यक्ष भरत कश्यप, जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष नीलाम्बर सेठिया की सयुक्त अध्यक्षता में बकावण्ड मंडल के 32 ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ग्राम पंचायत बकावण्ड में जन समस्याओं को सुना व उनके समाधान के प्रयास में जन चौपाल का आयोजन किया गया।

जन चौपाल में मंडल के 32 ग्राम पंचायत के  लोगों ने वर्तमान सरकार व स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। बताया कि पूरे गांव में बुनियादी सुविधाओं की कमी तो वही समस्याओं का अंबार है। जिमेदार विभागीय अधिकारियों की उदासीनता भरे रवैया ने जनता को और परेशान कर रखा है।

इन बातों को सुन कर बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के मुख्य सयोंजक नवनीत चाँद ने चौपाल को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि,चुनाव के दौरान दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियो द्वारा बस्तर की जनता से छल किया है। यही कारण की प्राक्रतिक सभी सुविधाओं के बकावण्ड ब्लाक में होने के बाद भी यहाँ के निवाशियो को विकास व उनका अधिकार नहीं मिला ,पड़ोसी राज्य हमारे क्षेत्र से होकर गुजरने वाले नदियों का उपयोग कर नई नई सिंचाई परियोजनाओं में काम कर उस प्रदेश के क्षेत्र के किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने की तरफ डबल खेती के लिये सभी जरूरी सुविधाओं को देकर प्रेरित कर रहा है।

पर हमारे क्षेत्र में राज्य सरकार ,स्थानीय जनप्रतिनिधियों व विभागीय अला अधिकारियों की उदासीनता व प्लानिंग विहीन कार्य योजनाओ ने क्षेत्र के किसानों को उनके खस्ता हाल में छोड़ दिया है। खाद की किल्लत,सिंचाई परियोजना की कमी,सुविधा विहीन अस्पताल ,शिक्षक विहीन स्कूल,कुपोषण से लड़ता बचपन ,रोजगार की कमी,स्वरोजगार हेतु बाजार के विस्तार की कमी,मक्का प्रोसोनिंग प्लांट,कोल्डस्टोरेज  न लगना वहां के किसानों व व्यपारियों के विकास व अधिकार में अतिक्रमण है। पंचयात स्तर पर मूलभूत सुविधाओं व निवाशियो के अधिकारों का हनन क्षेत्र के विकास को कमजोर कर रहा है। इन सभी समस्याओं को लेकर बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा व जनता कांग्रेस जे जनता के साथ जन आंदोलन करेगा, ताकि राज्य सरकार,स्थानीय जनप्रतिनिधि व जिमेदार विभागीय आला अधिकारियों को गहरी नींद से जगाया जाए,इस बीच कार्यक्रम में  नगरनार मंडल अध्यक्ष  अजय बघेल,गौतम नाग,उपाध्यक्ष शिमंचल ठाकुर,तुलसी सेठिया,भुजवल बघेल,परमानंद नाग,ओम मरकाम व बकावण्ड मंडल के 32 ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news