बस्तर

मेकाज के कोरोना वॉरियर्स को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
01-Sep-2021 9:07 PM
 मेकाज के कोरोना वॉरियर्स को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सीएमओ कार्यालय व मेकॉज को दिये गए 20-20 लाख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 1 सितंबर । मेकॉज में कोरोना वॉरियर्स की कड़ी मेहनत ने रंग लाई है, जहाँ मेकाज में पिछले 24 घंटे तक कोई भी कोरोना मरीज यहां पर नहीं आया, वहीं 31 अगस्त की शाम को मेकॉज के कोविड वार्ड में बीजापुर से एक पॉजिटिव मरीज को उपचार के लिए यहां भर्ती किया गया है, वहीं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा इन वॉरियर्स को इनके मेहनत के लिए प्रोत्साहन राशि देने की बात भी कही थी, जिसमें सीएमओ कार्यालय के साथ ही मेकॉज को 20-20 लाख रुपये भी दिया गया है, जो इन वारियर्स में देने की बात कही गई है।

इस प्रोत्साहन राशि के बारे में जानकारी देते हुए इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के उपाध्यक्ष एवं ओआईसी अलेक्जेंडर एम चेरियन ने एक पत्र जारी करते हुए बताया कि कोरोना वायरस कोविड 19 वैश्विक महामारी की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कोरोना सैम्पल जांच के लिए मेकॉज में डॉक्टर, पैथोलॉजिस्ट, टेक्नीशियन, अन्य स्टाफ जो कोरोना वार्ड में ड्यूटी किये हंै, उन सभी को प्रोत्साहन राशि देने की बात बस्तर कलेक्टर रजत बंसल के द्वारा दिया गया है, जिसके लिए मेकाज व सीएमओ कार्यालय को 20-20 लाख रुपये दिया गया है। कोरोना सैंपल जांच टीम जिसमें सैम्पल लेने वाले से लेकर जांच करने वाले वॉरियर्स के अलावा अन्य किसी को भी प्रोत्साहन राशि नहीं दिए जाने की बात पत्र में कही गई है, वहीं इस प्रोत्साहन राशि को कई माह पहले ही दिया जा चुका है, लेकिन अब तक इस राशि का आबंटन नहीं किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news