बलौदा बाजार

धार्मिक भावना को आहत करने वालों पर राजद्रोह का केस दर्ज हो: भाजपा
14-Sep-2021 5:41 PM
धार्मिक भावना को आहत करने वालों पर राजद्रोह का केस दर्ज हो: भाजपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 14 सितंबर।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व प्रदेश कोषाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, विधायक व प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, पूर्व विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े नगर पालिका सभापति मंडल अध्यक्ष संकेत शुक्ला सहित वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता पैदल मार्च कर सिटी कोतवाली बलौदाबाजार पहुंचकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने संबंधी बयान देने वालों के खिलाफ राजद्रोह का अपराध पंजीबद्घ करने आवेदन दिया। 

जिला भाजपा कार्यालय बलौदाबाजार में प्रेस वार्ता में प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, विधायक भाजपा शिवरतन शर्मा ने कहा कि प्रदेश में मतांतरण राज्य सरकार के सरंक्षण में जारी है। प्रदेश में हर ओर बेखौफ होकर मतांतरण का खेल चल रहा है। प्रशासन को सूचना देने पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जाती। मात्र सूचना लेकर खानापूर्ति की जाती है। यह सब भारतीय जनता पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ क्रिश्चन फोरम के अध्यक्ष अरुण पन्नाालाल व गुरुविंदर सिंह चड्डा ने कहा था कि मतांतरण करने व भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 हमें इजाजत देता है कि यदि हमें मतांतरण करने से रोका जाता है अथवा बाधा उत्पन्ना की जाती है तो ऐसे संविधान को जला देना चाहिए। साथ ही  यह चेतावनी दी गई कि उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी तो प्रत्येक दिवस एक  क्रिश्चन व्यक्ति आत्मदाह करेगा।

गौरीशंकर अग्रवाल और शिवरतन शर्मा ने आगे कहा कि ऐसे सौहाद्रपूर्ण प्रदेश का वातावरण खराब करना व धार्मिक भावनाओं को आहत करते हुए संविधान को जला दो कहने वाली टिप्पणी स्पष्ट रूप से दिखाती है कि उक्त व्यक्ति संविधान के प्रति सच्ची श्रद्घा व निष्ठा नहीं रखते। ऐसे लोगों पर जो भारत की प्रभुता व अखंडता को मर्यादित नहीं रख सकते जो स्पष्ट रूप से राजद्रोह का कृत्य है। इन पर अविलंब राज्य सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए जो नहीं की जाती। प्रेस कान्फ्रेंस के बाद नेता द्वय पूर्व विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष डा. सनम जांगड़े ने अरुण पन्नाालाल व गुरुविंदर सिंह चड्डा के विरुद्घ धारा 153 (ख) व 295 के तहत अपराध पंजीबद्ध किए जाने के लिए भाजपा कार्यालय बलौदाबाजार से सिटी कोतवाली तक पैदल मार्च कर थाना पहुचंकर आवेदन दिया। जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेताओं सहित कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news