बलौदा बाजार

जिले के जलाशयों में 47 फीसदी भराव
14-Sep-2021 5:50 PM
जिले के जलाशयों में 47 फीसदी भराव

'छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 14 सितंबर।
बलौदाबाजार जिला के अंतर्गत अल्प वर्षा के चलते सिंचाई जलाशयों में महज 47 फीसदी जल भराव हुई है, जिसमें सर्वाधिक सिंचाई 23 हजार एकड़ जोंक वृहद व्यपवर्तन सिंचाई योजना अर्जुनी से हुई है।

जिला जनसंपर्क विभाग बलौदाबाजार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार वर्ष 2021-22 खरीफ फसल धान के लिए जिले के अंतर्गत सभी 6 तहसीलों बलौदाबाजार भाटापारा सिमगा पलारी कसडोल तथा बिलाईगढ़ के जलाशयों में औसतन 47 प्रतिशत ही जल भराव हुआ है। इसकी वजह जिले में अल्प वर्षा होने की है। जिला जनसंपर्क द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पूरे जिले में जलसंसाधन विभाग के माध्यम मात्र 59 हजार एकड़ कृषि भूमि में खरीफ फसल धान की सिंचाई संभव हो सकी है।

जोंक वृहद व्यपवर्तन योजना अर्जुनी से सर्वाधिक 23 हजार एकड़ की सिचाई संभव हुई है। 
जल संसाधन विभाग कसडोल कार्यपालन अभियंता टीसी वर्मा के अनुसार विकासखण्ड कसडोल तथा बिलाईगढ़ के करीब 50 गांव को पानी मिला है। इसी तरह  दूसरी सफलतम सिंचाई जलाशय बलार से कसडोल नगर सहित आसपास के असनीद, हटौद, खर्री, बिलारी, बैगनडबरी, सेमरिया, खरवे, दर्रा, मोहतरा, कोट, छरछेद, पीसीद, छांछी, सेल, साबर, सरवा, कटगी, खैरा, बैजनाथ आदि कमांड क्षेत्र के 25-30 ग्रामों की धान फसल को पानी दिया गया है, जिससे करीब 16 हजार एकड़ की सिंचाई हुई है। सिंचाई विभाग ने बताया है कि अभी भी 53 प्रतिशत बलार जलाशय में पानी उपलब्ध है, जिससे सिंचित एरिया के ग्रामों को फसल पकने अंतिम सिंचाई किया जा सकता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news