बलौदा बाजार

शिवरीनारायण मठ में जलक्रीड़ा एकादशी महोत्सव, गौ सेवा अध्यक्ष होंगे शामिल
16-Sep-2021 6:48 PM
शिवरीनारायण मठ में जलक्रीड़ा एकादशी महोत्सव, गौ सेवा अध्यक्ष होंगे शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कसडोल, 16 सितंबर।
शिवरीनारायण मठ में जलक्रीड़ा एकादशी एक भव्य महोत्सव के रूप में मनाने की प्रथा है, जिसमें मठाधीश राजेश्री महंत रामसुंदर दास गौसेवा आयोग के अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे।

धर्म एवं अध्यात्म की पावन धरा श्री शिवरीनारायण में जल क्रीड़ा एकादशी का पर्व 17 सितंबर शुक्रवार को मनाया जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज पीठाधीश्वर श्री शिवरीनारायण मठ इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित होंगे। 

उल्लेखनीय है कि शिवरीनारायण में जल क्रीड़ा एकादशी पर भगवान श्री हरि की भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है। भगवान जिस गली से भी गुजरते हैं, लोग सपरिवार पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लेते हैं। भगवान को महानदी के त्रिवेणी संगम में नौका विहार कराके पुन: मठ मंदिर लाया जाता है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजेश्री महन्त जी महाराज का दौरा कार्यक्रम छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के द्वारा जारी किया जा चुका है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार वे 16 सितंबर को कबीरधाम जिले के दौरे पर रहेंगे और 17 सितंबर को सुबह 9 बजे श्री दूधाधारी मठ रायपुर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे जांजगीर पहुंचकर राजमिस्त्री कल्याण संघ जांजगीर द्वारा आयोजित विश्वकर्मा पूजन के कार्यक्रम में शामिल होंगे, 1.30 पर बिरगहनी पहुंचकर नए पेट्रोल पंप के अवलोकन के उपरांत दोपहर 2.30 बजे वे नवागढ़ पहुंचकर राजमिस्त्री कल्याण संघ नवागढ़ के द्वारा आयोजित विश्वकर्मा पूजन में शामिल होंगे। अपरान्ह 3.45 बजे उनका आगमन शिवरीनारायण मठ होगा, यहां जल क्रीड़ा एकादशी के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news