बलौदा बाजार

बारिश थमने से महानदी का पानी उतरा, आवागमन शुरू
16-Sep-2021 6:50 PM
बारिश थमने से महानदी का पानी उतरा, आवागमन शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कसडोल, 16 सितंबर।
क्षेत्र में लगातार 4 दिनों की मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया था, किंतु बुधवार 15 सितंबर को मौसम साफ होने से अब स्थिति सामान्य हो गई है। मुख्य सडक़ों सहित ग्रामीण अंचलों के सडक़ यातायात भी अब खुल गए हैं, जिससे लोगों को बाढ़ के खतरे से राहत मिल गई है ।

4 दिनों की मूसलाधार बारिश से जोंक नदी उफान पर थी। 14-15 सितंबर तक राजादेवरी इलाका जो सडक़ यातायात से चारों तरफ से घिर गया था, अब नदी का पानी उतरने से 16 सितंबर को आज सभी सडक़ मार्ग खुल गए हैं। राजादेवरी नगेड़ी के बीच नीचे स्तर का जोंक का पुलिया भी अब आवागमन के लिए खुल गया है ।

क्षेत्र में विधानसभा के बीचों-बीच बहने वाली महानदी भी शाम तक उफान पर थी, जिससे डुबान एरिया के गांवों को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सतर्क कर दिया गया था, किंतु रात से पानी उतरने लगा और सुबह तक आवागमन ोपूर्ववत शुरू हो गया है ।

हालांकि अमेठी एवं सिंघारी एनीकट दोपहर 3 बजे समाचार लिखे जाने ोतक आवागमन के लिए बाधित है, किंतु आज खुल जाने की संभावना बन गई है। पलारी इलाके में मोहान नाला भी रौद्र रूप में था। गांव के समीप बाढ़ का पानी पहुंच गया था और कई घरों में दो से तीन फीट तक पानी भर गया था। यहां प्रभावित ग्रामों के हालात का जायजा लेने पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी पहुंचे थे तथा प्रभावित ग्रामों को सतर्क कर निगरानी रखी गई थी, किन्तु अब स्थिति सामान्य हो गई है और खतरा टल गया है। शिवनाथ नदी भी जोन्धरा-पड़रिया पुल को बाधित की हुई थी, जहां अब आवागमन शुरू हो गया है ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news