कांकेर

स्वच्छता पखवाड़ा पर नवाचार और सीखने की अनूठी पहल
16-Sep-2021 7:01 PM
स्वच्छता पखवाड़ा पर नवाचार और सीखने की अनूठी पहल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 16 सितंबर। माध्यमिक शाला टिकरापारा राजापारा के शिक्षकों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंर्तगत स्वच्छता पखवाड़ा में नवाचार का प्रयोग किया गया,  जिसमे ंस्कूली बच्चो ंसे स्कूल परिसर में स्थित खरपतवार से नवाचार प्रयोग करने और सजावटी गुच्छ बनाने की प्रतिस्पर्धा रखी गई।

उक्त प्रतिस्पर्धा में कक्षा में 8वीं तक के बच्चों ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया। सभी बच्चों ने सुन्दर सुन्दर सजावटी  खपतवार गुच्छ का निर्माण किया, उक्त प्रयोग से स्कूल परिसर के खरपतवार का नाश होने के साथ साथ बच्चो के प्रतिभा का निखार भी हुआ। स्कूल में अनुठे प्रयोग पहल की प्रशंसा सभी ने की। इस प्रकार के  प्रयोग से बच्चों के कौशल और उनके मस्तिष्क का विकास भी होता है, यह पहल अनुक्रमणीय है।

उक्त ने नवाचार कार्यक्रम की पहल में संकुल समन्वयक राधवेन्द्र कचंन प्रधान  अध्यापिका अनिता देहारी और शिक्षक पी. किरणराव, शोभागुप्ता, राजेश ठाकुर सम्मिलित थे।प्रतियोगिता पश्चात सभी बच्चों को कृमि की गोली  खिलाई गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news