बलौदा बाजार

कार्यपालन अभियंता, एसडीओ और ठेकेदार को कलेक्टर की फटकार
19-Sep-2021 5:27 PM
कार्यपालन अभियंता, एसडीओ और  ठेकेदार को कलेक्टर की फटकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 19 सितंबर। 
कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने गत दिनोंं सिमगा नगर स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने बिल्डिंग सुधार का कार्य शीघ्र ही पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कार्य में धीमी गति, गुणवत्ता व दीवारों में आ रही सीलन को देखकर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता टी. सी. वर्मा, एसडीओ टी.आर. कौशिक व ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही उन्होंने शीघ्र कार्य पूर्ण करने व दीवारों की सिलन को दूर करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस कार्य में किसी भी तरह लापरवाही स्वीकार्य नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को सिलन में सुधार व पूरे स्कूल मैदान प्रेवर ब्लाक को अच्छी तरह से लगाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान कलेक्टर सुनील कुमार जैन क्लास में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं व शिक्षकों से मुलाकात कर रूबरू हुए। उन्होंने कक्षा 9वीं की छात्रा श्वेता शेट्टी से पढ़ाई के बारे में जानकारी हासिल की। इस दौरान श्वेता शेट्टी ने कहा कि अब नियमित रूप से कक्षाएं संचालित हो रही हैं। उन्होंने निरीक्षण के दौरान विशेष रूप से लैब का अवलोकन किया। इसी तरह जिला पंचायत अध्यक्ष फरिहा आलम सिद्की ने शिक्षकों द्वारा ली जा रही आनलाइन क्लास का अवलोकन किया। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ डॉ. फरिहा आलम सिद्की, एसडीएम डीआर रात्रे, जिला शिक्षा अधिकारी सीएस धु्रव, नायब तहसीलदार यशवंत राज, भवानी शंकर साव, जनपद पंचायत सीईओ पंकज देव, लोक निर्माण विभाग से टी. सी. वर्मा उप अभियंता विभाकर जोशी समेत शिक्षा व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news