बलौदा बाजार

बलौदाबाजार भाटापारा जिले को सौगात
20-Sep-2021 7:30 PM
बलौदाबाजार भाटापारा जिले को सौगात

182 करोड़ 41 लाख से अधिक के विकास कार्यों का सीएम ने किया वर्चुअल लोकार्पण व भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 20 सितंबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल जिलेवासियों को 182 करोड़ 41 लाख 34 हजार रूपए के विकास कार्यों की सौगात दी। श्री बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के 34 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। 

 इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने की। श्री बघेल अपने मंत्रीमण्डल के साथ रायपुर निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बलौदाबाजार भाटापारा जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम से जुड़े। जिसमें 133 करोड़ 21लाख 55 हजार रूपये के 13 कार्यों का भूमिपूजन तथा 49 करोड़ 19 लाख 79 हजार रूपये के 21 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। जिन कार्यों का आज भूमिपूजन किया उनमें 1 पुल निर्माण, 7 सडक़ निर्माण तथा 5 भवनों के निर्माण कार्य शामिल है। इसी प्रकार 1 पुल,4 सडक़ 16 भवनों का लोकार्पण किया। 

इस दौरान बलौदाबाजार में छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, पूर्व विधायक जनक वर्मा, श्रम कल्याण बोर्ड के सदस्य सतीश अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता ठाकुर, अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, जनपद पंचायत अध्यक्ष योगेश सुमन वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, विद्याभूषण शुक्ल, रूपेश ठाकुर, सुनील महेश्वरी, धीरज वाजपेयी, अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ फरिहा आलम सिद्की, लोक निर्माण विभाग ईई टीसी वर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधि, संबंधित गावों के सरपंच एवं गणमान्य प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलौदाबाजार भाटापारा जिले में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित किये जाने वाले में सरसीवां से कोसीर पहुंच मार्ग चौड़ीकरण, मजबूतीकरण 7.50 किमी, पुल पुलिया सहित भिलगाव सलौनीकला गिरवानी मार्ग लंबाई 6सौ किमी का उन्नयन एवं नवीनीकरण, धाराशिव ओडान खरतोरा माग के 10  किमी (1/2 से 100) का उन्नयन एवं नवीनीकरण खोरसी खपरी खैदा रसेडा मार्ग लंबाई 9.87 किमी,पहदा से लिमाही पहुच मार्ग एव खोरसी नाला में पुल निर्माण मार्ग लंबाई 2.60 किमी रोहरा से दौरंगा मार्ग के किमी. 3/8(50 मीटर) से 4/2 बराबर 0.45 किमी में सीमेंट क्रांकीट मार्ग निर्माण,  ढकुना से चकवाय मार्ग निर्माण लंबाई 12 किमी विकासखण्ड- कसडोल में कन्तरा नाला पर उच्चस्तरीय पुलमय पहुंच मार्ग निर्माण कार्य, शासकीय नवीन महाविद्यालय वटगन जिला बलौदाबाजार का भवन निर्माण, हायर सेकेण्डरी स्कूल कोसमसरा में 5 नग अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य,शासकीय आई.टी.आई. संस्था भवन पलारी एवं पंजीयन विभाग के अंतर्गत 6 जिला पंजीयन एवं उप पंजीयन संयुक्त कार्यालय भवन का निर्माण अंतर्गत बलौदाबाजार में जिला एवं उप पंजीयक सयुक्त कार्यालय भवन का निर्माण, बलौदाबाजार में साहू समाज के सामाजिक भवन का निर्माण कार्य,  मडक़डी-परसाडीह मार्ग लंबाई 1.50 कि.मी.में सडक़ निर्माण पुल-पुलिया सहित, ससहा से परसवानी मार्ग ल. 4 किलोमीटर 925 मीटर निर्माण कार्य पुल पुलिया सहित, टीला से बोरतरा मार्ग लंबाई 250 किमी,निर्माण कार्य पुल पुलिया, बोडतरा से सुरखी मार्ग ल 7 किमी में सडक़ निर्माण पुल पुलिया सहित, अछोली खपरी मार्ग के खोरसी नाला पर उच्च स्तरीय पुलमय पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य, इसी तरह विकासखंड पलारी के गितकेरा में हाई स्कूल भवन का निर्माण, ससहा में शा.उ.मा.वि.भवन का निर्माण तिल्दा में हाई स्कूल भवन का निर्माण, साहड़ा में हाई स्कूल भवन का निर्माण, विकासखण्ड कसडोल के सोनाखान में शा.उ.मा.वि.भवन का निर्माण, पुटपुरा में शा.उ.मा.वि.भवन का निर्माण, बोरसी में शा उ.मा.वि.भवन का निर्माण,पिसीद वि.ख. कसडोल में मिनी स्टेडियम/इण्डोर हॉल का निर्माण, ग्राम सर्वा कसडोल में मिनी स्टेडियम/इण्डोर हॉल का निर्माण, विकासखण्ड बलौदाबाजार के लटुवा में हाई स्कूल भवन का निर्माण, विकासखंड सिमगा के अंतर्गत खपराडीह में हाई स्कूल भवन का निर्माण, सुहेला में शा.उ.मा.वि.भवन का निर्माण, शिकारी केसली में उ.मा.वि.भवन का निर्माण,औरेठी में शाउमावि भवन का निर्माण बलौदाबाजार के रिसदा शास.उमावि भवन का निर्माण, विकासखण्ड भाटापारा के रामसागर पारा भाटापारा में शा.हाई स्कूल भवन का निर्माण कार्यो का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news