बलौदा बाजार

अनियमित कर्मचारी संघ ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
21-Sep-2021 6:00 PM
अनियमित कर्मचारी संघ ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 सितंबर।
प्रदेश के शासकीय कार्यालयों में कार्यरत अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने सीएम के नाम जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार भाटापारा के अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर को ज्ञापन दिया गया। 

 ज्ञापन में बताया गया कांग्रेस के घोषणा पत्र अनुसार कांग्रेस के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि अनियमित कर्मचारियों के संघर्ष के दिनों में अनियमित कर्मचारियों के मंच में आये और कांग्रेस की सरकार बनाने पर 10 दिवस में अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया गया है, वादे के अनुरूप कांग्रेस के जन-घोषणा (वचन) पत्र दूर दृष्टि, पक्का इरादा, कांग्रेस करेगी पूरा  वादा के बिंदु 11 एवं 30 में  अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण करने, छटनी न करने तथा आउट सोर्सिंग बंद करने वादा किया है, तथा मुख्यमंत्री द्वारा 14 फरवरी 2019 को अनियमित कर्मचारियों के मंच से पुन: इस वर्ष किसानों का कर्ज माफ किया गया है।

आगामी वर्ष कर्ज माफी नहीं करना पड़ेगा कहते हुए कर्मचारियों के लिए नियमितिकरण की बात कही गयी थी। किंतु सरकार का तीन वर्ष बीत जाने के उपरांत भी अनियमित कर्मचारियों की नियमितीकरण लंबित है। इस संबंध में सात चरणों में आंदोलन किया जा रहा है, जिसमें 17 एवं 18 सितंबर तृतीय चरण का आंदोलन रायपुर में किया गया, जिसमें लगभग 10000 की संख्या में अनियमित कर्मचारी शामिल हुए।

इसी के अगले चरण में मुख्यमंत्री के नाम प्रदेश के शासकीय कार्यालयों में कार्यरत अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने अनियमित कर्मचारियों ने जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार भाटापारा के अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर को ज्ञापन दिया है। जिस पर अध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि है वह स्वयं ही ज्ञापन को मुख्यमंत्री को देने एवं अनिवार्य रूप से नियमित करने की बात कही गयी। ज्ञापन देने हेतु उपस्थित संघ के पदाधिकारियों के द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news