बलौदा बाजार

शहीद के आराध्यदेव कुररूपाठ पहुंच मार्ग नहीं
22-Sep-2021 4:55 PM
शहीद के आराध्यदेव कुररूपाठ पहुंच मार्ग नहीं

सीएम की घोषणा के बाद नहीं हो रहा निर्माण 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 22 सितंबर।
छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह के ईष्ठ देव कुर्रूपाठ पहुंच मार्ग से आज भी वंचित हैं। सोनाखान के कुररूपाठ सोनाखान के जमींदार शहीद वीर नारायण सिंह की शौर्य गाथा उनकी साहस और वीरता लोगों के मन में प्रेम विश्वास एक दिन दुखियों के सहयोग की प्रेरणा देती है। जिन्होंने अंग्रेजी शासन के हुकुमत के खिलाफ सन् 1857 की विशाल क्रांति में अग्रणी भूमिका निभाई थी। स्वतंत्रता सेनानी की सूची में अपनी अमिट छाप छोडक़र सोनाखान ही नहीं अपितु पूरे छत्तीसगढ़ राज्य को गौरवान्वित किया है।  

पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह की घोषणा का नहीं हुआ अमल 
10 दिसम्बर 2014 को शहीद वीर नारायण सिंह की 158वीं बलिदान एवं श्रद्धांजलि दिवस के अवसर पर सोनाखान में मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के द्वारा जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह के ईष्ठ देव कुर्रूपाठ पहुंच मार्ग हेतु सीढ़ी एवं सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु 25 लाख रुपए की घोषणा किया जा चुकी है, जो आज तक 5 साल सरकार के रहते तक पूरा नहीं हुआ। तत्कालीन विधायक सनम जांगड़े को क्षेत्रवासियों ने अवगत अनेकों बार कराया, किन्तु आश्वासन ही मिलता रहा और जनता की नाराजगी से न तो पार्टी का विधायक जीता और सरकार भी चली गई। 

कुर्रुपाठ जाने के लिए सोनाखान 18 टोला को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, किन्तु उक्त घोषणा पर आज तक निर्माण कार्य की शुरुवात नहीं हो पाई है। प्रति वर्ष कुंवार माह के दशमी को सोनाखान 18टोला कुर्रुपाठ देव और दंतेश्वरी देवी की पूजा करने हजारों की संख्या में दूर-दूर लोग आते हैं । जिनके कुर्रुपाठ आने के लिए कोई रास्ता नहीं है। रमन सरकार का कार्यकाल समाप्त हो गया, घोषणा ठंडे बस्ते में चला गया।                 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा का अमल नहीं
कांग्रेस की सरकार भूपेश बघेल मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 10 दिसंबर 2020 को सोनाखान में शहीद वीर नारायण सिंह के श्रद्धांजलि एवं वीर मड़ाई मेला के अवसर पर सर्व आदिवासी मंच से कुर्रुपाठ पहुंच मार्ग हेतु सीढ़ी एवं सीसी रोड निर्माण की मांग रखी गई थी और ग्राम पंचायत सोनाखान के सरपंच हेमलता/ रामसाय यादव के द्वारा अपने पांच साल के कार्यकाल में कुर्रुपाठ देव स्थान को सर्व सुविधायुक्त पर्यटन बनाने की मांग मुख्य मंत्री तक प्रस्ताव कई बार भेजा जा चुका है। मुख्यमंत्री ने 10 दिसम्बर को जन सभा के समक्ष सीढ़ी एवं सीसी रोड निर्माण के लिए वन मंडलाधिकारी बलौदाबाजार को आदेश दिया गया है, पर आज पर्यन्त तक विभाग निष्क्रिय है। 

वन परिक्षेत्र अधिकारी और सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी का कहना है कि हम लोग स्टीमेट नक्सा भेजा जा चुका हैं, राशि स्वीकृत होने पर काम कर पाएंगे। 
इस सम्बंध में कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायक संसदीय सचिव चन्द्रदेव राय को भी क्षेत्रीय प्रवास पर कई बार अवगत कराया जा चुका है। किंतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि आश्वासन के सिवाय अभी तक कुछ भी हासिल नहीं हुआ है। 

क्षेत्र के लोगों पुन: सरकार पर उम्मीद करते हुए कुर्रुपाठ देव स्थान जाने के लिए सीढ़ी एवं सीसी रोड निर्माण अति शीघ्र करवाने की अपेक्षा की ही है। ग्रामीणों ने इस संबंध में ध्यानाकर्षण करने ज्ञापन देने की बात कही है।

गौरतलब हो कि कुरूपाठ देव पहाड़ में सैकड़ों फीट की ऊंचाई पर स्थापित है, और यहां एक चरण कुंड भी है, जिसका पानी गंगा जल जैसा पवित्र और मीठा है जिससे हजारों दर्शनार्थियों का सामूहिक भोजन बनता है। इसी जगह प्रत्येक वर्ष कुंवार माह के दशमी को सर्व आदिवासी समाज द्वारा आदिवासी समाज की परम्परा अनुसार देवी देवता की पूजा किया जाता है। तत् पश्चात भोजन खा कर सब लोग अपने-अपने घरों को लौट आते हैं।

सोनाखान क्षेत्र के हजारों नागरिकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कुररूपाठ पहुंच मार्ग सह सीढ़ी एवं सीसी रोड जल्द निर्माण कराए जाने की उम्मीद जताई है। लोगों का कहना है कि शहीद के वंशजों और आम जनों की भावनाओं का कदर करते हुए अपनी घोषणा को निश्चित पूरा करेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news