बलौदा बाजार

रंगोरा की राशन दुकान संचालक दुर्गा महिला समूह निलंबित
23-Sep-2021 6:30 PM
रंगोरा की राशन दुकान संचालक दुर्गा महिला समूह निलंबित

छतवन की आरती महिला समूह को मिला प्रभार 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 23 सितंबर।
राशन वितरण में गड़बड़ी पाये जाने पर कसडोल विकासखण्ड के ग्राम रंगोरा में राशन दुकान संचालित करने वाली दुर्गा महिला स्व सहायता समूह को निलंबित कर दिया गया है। उनसे राशन वितरण का अधिकार वापस ले लिया गया है।

ग्रामीणों और उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए समीप के ग्राम छतवन की आरती महिला स्व सहायता समूह को राशन दुकान चलाने का जिम्मा सौंपा गया है। राशन दुकान रंगोरा में पूर्व निर्धारित दुकान से ही संचालित होगा।       

प्राप्त अधिकृत जानकारी के अनुसार विकासखण्ड कसडोल के ग्राम व ग्रामपंचयत रंगोरा में शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन करने की जिम्मेदारी स्थानीय दुर्गा स्व सहायता समूह को दिया गया था। जिसके विरुद्ध ग्रामीणों द्वारा राशन सामाग्री नहीं मिलने तथा संचालन समिति पर अफरातफरी करने की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी कसडोल कार्यालय में कई गई थी।

बताया गया कि जन हित से जुड़े अति संवेदन शील मामले की जांच कराई गई। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कसडोल मिथिलेश डोंनडे ने खाद्य निरीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर निलंबन की कार्रवाई की है। गौरतलब है कि जांच रिपोर्ट के अनुसार 13 लाख 19 हजार 733 रूपये मूल्य के खाद्यान्न की गड़बड़ी पायी गई है। जो कि आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 7 के तहत दण्डनीय अपराध है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news