बलौदा बाजार

सीमेंट ट्रांसपोर्ट एसो. संयुक्त परिवहन संघ का धरना-प्रदर्शन
23-Sep-2021 6:45 PM
सीमेंट ट्रांसपोर्ट एसो. संयुक्त परिवहन संघ का धरना-प्रदर्शन

समर्थन में पहुंचे जिपं अध्यक्ष 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 23 सितंबर। श्री सीमेंट संयंत्र से नाराज होकर सीसीटीए के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने संयंत्र के मुख्य द्वार के समक्ष धरना-प्रदर्शन करते हुए प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसी बीच परिवहनकर्ताओं की मांगों का समर्थन करने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरनास्थल पर पहुंचे।
राकेश वर्मा ने कहा कि वह हमेशा स्थानीय छत्तीसगढिय़ा लोगों के साथ है और जब तक माँग पूरी नहीं हो जाती तब तक उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर चलेंगे और भविष्य मे भी यदि कोई आवश्यकता होती है तो सदैव तत्पर है।  

आंदोलनकी आक्रामक स्थिति को भांपते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन ने ततपरता दिखाते हुए संयंत्र प्रबंधन एवं ट्रांसपोर्ट यूनियन के बीच मध्यस्थता कर मामले को शांत कराया तथा संयंत्र प्रबंधन की ओर यह आश्वस्त किया गया कि जब तक दोनों पक्षों के बीच कोई समझौता नहीं हो जाता, तब तक किसी भी संयंत्र से किसी भी प्रकार का परिवहन पूरी तरह से बंद रहेगा। संयंत्र प्रबंधन की ओर से मौजूद अधिकारी ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए हड़ताल जारी रहने तक परिवहन नहीं करने की बात कही।

कोर कमेटी के चेयरमेन अचलजीत भाटिया ने उपस्थित परिवहनकर्ताओं को संबोधित कर कहा कि संयंत्र प्रबंधन की ओर से जिला प्रशासन की मौजूदगी में यह आश्वासन मिला है कि परिवहन कार्य पूरी तरह से बंद है जो कि बिना किसी निर्णय के चालू नहीं करेंगे। इसलिए सभी लोग शान्ति प्रिय ढंग से आंदोलन जारी रखेंगे किसी भी मार्ग पर आवागमन को बाधित नहीं करेंगे।

बस्तर कोरा पुट संघ के अध्य्क्ष एवंकोर कमेटी के सदस्य सुखदेवसिंहसिद्धू’ ने भी परिववहनकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि हम छत्तीसगढ़ के लोगों का अब और कोई इंतहा न ले क्योंकि हम अपनी रोजी-रोटी के लिये अपनी जायज माँग को लेकर यह लड़ाई लड़ रहे हैं और यदि हमारे बीच कोई भी हमें अनदेखी कर परिवहनकार्य चालु करने अथवा करवाने का प्रयास करने की भुल न करें अन्यथा वह दबा कुचला जायेगा।

उक्त आंदोलन में सीसीटीए की ओर से रायपुर दुर्ग भिलाई राजनांदगांव महासमुंद बिलासपुर कवर्धा जांजगीर चाम्पा रायगढ़ बस्तर कोरापुट सरगुजा आदि स्थानों से हजारो की संख्या में परिवहनकर्ताओं ने शिरकत की तथा जरूरत पडऩे पर सडक़ की लड़ाई तक लडऩे की बात कही।

आंदोलन में प्रमुख रूप से अध्यक्ष अंजय शुक्ल,अचलजीत सिंह भाटिया, बस्तर कोरापुट संघ के अध्यक्ष सुखदेव सिंह सिद्धू, सीसीटीए महासचिव संजीव संजू सिंग, जसबीर सिंह दिल्लन, दिवाकर अवस्थी, मधुसिंग, सिह शाहनी, मनिंदर सिंह, रितेश ठाकुर, गौरवप्रताप सिह सहित काफी संख्या मे ट्रांसपोर्टर उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news